Advertisment

Call My Agent Web Series Cast: जानिए वेब सीरीज "कॉल माय एजेंट" में शामिल कलाकारों के नाम



Advertisment

Call My Agent Web Series Cast: अगस्त 26, 2021 को नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज "कॉल माय एजेंट" का ट्रेलर आ चुका है। जानिए वेब सीरीज में काम करने वाले कलाकारों के नाम।

जानिए "कॉल माय एजेंट" में कौन है शामिल (Call My Agent Web Series Cast)

"कॉल माय एजेंट" यह नेटफ्लिक्स पर आने वाली है इसका टीचर 26 अगस्त को लॉन्च हो चुका है। इस सीरीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस सीरीज में कई नामी कलाकार है जो पहले भी कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं। कॉल माय एजेंट वेब सीरीज में सोनी राजदान ,रजत कपूर और आहना कुमार नजर आने वाले हैं। कॉल माय एजेंट ये वेब सीरीज फ्रेंच सीरीज "डिक्स पोर सैंट" पर बनाई गई है। इस फ्रेंच सीरीज को भारतीय सीरीज में तब्दील किया गया है।

Advertisment

इस सीरीज को अब्बास और हुसैन दलाल ने लिखा है। जबकि इस वेब सीरीज का दिग्दर्शन शाद अली ने किया है। इस वेब सीरीज की कहानी टैलेंटेड एजेंट के इर्द गिर्द घूमती है। जब एजेंसी के संस्थापक की मृत्यु हो जाती है तो एजेंसी को बंद होने से बचाने के लिए सारे एजेंट अपना अहंकार भूल कर मानवीय भावनाओं को दिखा कर काम करते हैं। इस सीरीज में आयुष मेहरा मुख्य किरदार निभाने वाले हैं।

सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर किया टीजर शेयर

सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज का टीचर शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें इस वेब सीरीज के लिए बहुत खुशी हो रही है। यह कहानी ग्लैमर, अहंकार और दुश्मनी के बारे में है जोकि एजेंट के भावनाओं पर आधारित है। सोनी राजदान ने बताया कि ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर आने वाली है जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है।

इससे पहले ऐसी एक सीरीज फ्रेंच में बन चुकी है जो कि पेरिस में स्थित एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है। उसमें सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे अपनी कंपनी को बचाने के लिए एजेंट दुश्मनों का सामना करते हैं।



Advertisment