Advertisment

वेजाइनल पैन क्या है और इसके कारण

author-image
Swati Bundela
New Update
वेजाइनल पैन कारण  - महिलाओं को अक्सर पीरियड्स के वक़्त वेजाइना में दर्द होता है। लेकिन कई बार दर्द का कारण पीरियड्स नहीं होते। और ऐसे दर्द को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। दर्द चाहे काम हो या ज्यादा उसके पीछे का कारण पता होना चाहिए। यह दर्द आपके एक्चुअल वेजाइना जो अंदरूनी ऑर्गन होता है वहां से आसकता है।
Advertisment




जानिए वेजाइनल पैन के 6 कारण -
Advertisment


1 ) यीस्ट इन्फेक्शन -



यह सबसे कॉमन कारण होता है वेजाइना में दर्द होने का। और कमसेकम 75 प्रतिशत महिलाओं अपने जीवन में एक न एक बार यह इन्फेक्शन ज़रूर होता है। यह इन्फेक्शन सेक्सुअल इंटरकोर्स से नहीं होता। यीस्ट इन्फेक्शन की वजह से आपको इचिंग ,
Advertisment
जलन और वाइट डिस्चार्ज भी हो सकता है।

2 ) बैक्टीरियल इन्फेक्शन -

Advertisment


बैक्टीरियल इन्फेक्शन्स या बैक्टीरियल वेजिओनिसिस भी एक कॉमन इन्फेक्शन है। यह इन्फेक्शन ज्यादातर उन लोगों में पाया जाता है जो सेक्सुअली एक्टिव होते हैं। इस इन्फेक्शन में आपको दर्द , इचिंग , जलन और फ़िशी स्मेल की समस्या होती है। अक्सर लोग इसे यीस्ट इन्फेक्शन समझ लेते हैं। लेकिन दोनों अलग हैं और दोनों के इलाज भी अलग होता है।

3 ) फिजिकल पैन -

Advertisment


कई बार वेजाइना में दर्द का कारण होता है बहार से चोट लग जाना। कभी कहीं गिरने से या टकराने से या शेव करते समय कट जाने से दर्द होता है। कई बार डिलीवरी के समय भी आपके मसल्स टूट जाते हैं और उस वजह से भी दर्द होता है।

4 ) एंडोमेट्रिओसिस -

Advertisment


यह तब होता है जब आपका गर्भाशय अस्तर आपके श्रोणि के अन्य क्षेत्रों में बढ़ता है। इस स्थिति में न केवल सेक्स और पीरियड्स के दौरान अधिक दर्द होता है, बल्कि इससे इनफर्टिलिटी भी हो सकती है। अन्य लक्षणों में शामिल हैं - कॉन्स्टिपेशन , नौसिया , डायरिया, पेशाब में दर्द। यह छोटा लगता है लेकिन इससे ओवरीज़ के कैंसर होने का भी डर रहता है।

5 ) पेल्विक फ्लोर डिसफंक्शन -

Advertisment


पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों को नुकसान योनि, पेट और पीठ में दर्द हो सकता है, साथ ही साथ अन्य क्षेत्रों में मांसपेशियों को प्रभावित कर सकता है। पैल्विक फ्लोर की समस्याओं के जोखिम को बढ़ाने वाले कुछ कारकों में शामिल हैं: उम्र ,गर्भावस्था, प्रसव से चोट ,एपीसीओटॉमी, जो कि श्रम के दौरान योनि के खुलने को बढ़ाने के लिए एक सर्जिकल चीरा है।

6 ) बर्थोलिन्स सिस्ट -



बर्थोलिन की ग्रंथियां योनि के प्रवेश द्वार के दोनों ओर होती हैं और इसे लुब्रिकेट करने में मदद करती हैं। इन ग्रंथियों में से एक में रुकावट एक सिस्ट को जन्म दे सकती है, जो एक सख्त गांठ की तरह महसूस हो सकती है या एक दाना जैसा दिख सकता है। सिस्ट दर्द पैदा कर सकती है, आमतौर पर योनि के एक तरफ। बर्थोलिन के अल्सर गायब होने या फटने से पहले कई दिनों तक बड़े हो सकते हैं। कभी-कभी, वे संक्रमित हो जाते हैं, जिससे तीव्र दर्द होता है।



Disclaimer: This is publicly collected information. For any professional help, please connect with your doctor



&list;=PL7q0plMPm0wu-RkLhNjCjRdliTpplwL1A&index;=11
सेहत
Advertisment