Common Waxing Mistakes

Waxing काफी popular method है जिससे आप smooth और hair-free त्वचा पा सकती है। लेकिन ऐसे कुछ गलतियाँ है जो लड़किया waxing के दौरान करती है जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। (Image Credit: Suede Salon)

Trimming too short

ज्यादातर महिला इसस बात से चिंतित रहती है की उनके बाल waxing के लिए काफी लंबे है और वह पहले ही उन्हे छोटे कर देती है। लेकिन समस्या ये है की बाल छोटे होने के कारण waxing के दौरान बाल पकड़ मे नहीं आते और काफी मुश्किलें होती है। (Image Credit: Women's Health)

Drinking caffeine or alcohol before a wax

Waxing से पहले शराब पीने से आपकी त्वचा काफी ज्यादा sensitive हो जाती है इसलिए waxing से पहले शराब पीना एक याचा विचार नहीं है। (Image Credit: Be Beautiful)

Hot Shower

Waxing के 24 घंटों तक कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए जैसे आपको गरम पानी से नहीं नहाना चाहिए। तापमान अधिक होने के कारण ये त्वचा पर गलत प्रभाव डाल सकती है। (Image Credit: The Times of India)

Tight Clothing

Waxing के बाद त्वचा को सांस लेने की जरूरत होती है और अगर ऐसे मे tight कपड़े पहने तो त्वचा को सांस लेने मे दिक्कत आ सकती है, काफी पसीना आ सकता है जिससे hair follicles bacteria के साथ block हो सकते है। (Image Credit: Nykaa Fashion)

Waxing in the wrong direction

बालों के बढ़ने के उलटे दिशा मे wax को हटाए। जितना जल्दी आप wax को हटाते है उतना अच्छा फायदा भी होगा। (Image Credit: Well+Good)