Advertisment

Delta strain covid : जानिए कितना खतरनाक है कोरोना डेल्टा स्ट्रेन ?

author-image
Swati Bundela
New Update
कोरोना डेल्टा स्ट्रेन पिछले 6 महीनों में 60 से ज्यादा देशों में अपने पैर पसार चुका है। इसके कारण ऑस्ट्रेलिया से यूएसए तक का सफर करने में लोगों को काफी समस्या हो रही है। डेल्टा वेरियन के कारण इनफेक्शंस में अचानक तेजी आई है जिसके कारण यूके गवर्नमेंट को इस महीने सब कुछ खोलने के प्लांस पर दोबारा सोचने की जरूरत होगी।

Advertisment

कोरोना डेल्टा स्ट्रेन



भारत में कोरोना वायरस के जिस वेरिएंट में पहले से ही इनफेक्शंस को बढ़ा दिया था डॉक्टर से उस पर जाना चाहते हैं कि क्या यह और खतरनाक हो सकता है ?

Advertisment


कोरोना के डेल्टा स्ट्रेन से संक्रमण दर बढ़ने  की आशंका लगाई जा रही है। इस वैरीअंट से वैक्सीन का प्रभाव भी शरीर पर कम देखने को मिल सकता है। इन्हीं कारणों से कोरोना के इस डेल्टा वेरिएंट को ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है।



चेन्नई के
Advertisment
अपोलो हॉस्पिटल के एक फिजीशियन अब्दुल ग़ाफ़ुर ने कहा कि हमें डेल्टा वैरीअंट के ऊपर ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत है व देखने की जरूरत है कि क्या इस पर हुई सभी रिसर्च सही है या नहीं।

ये  वैरीअंट ज्यादा खतरनाक क्यों  ?

Advertisment


कोरोना डेल्टा स्ट्रेन को ज्यादा खतरनाक इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इससे मरीज को सुनाई देने में परेशानी, गैस्ट्रिक दिक्कतें और ब्लड क्लॉट्स के कारण गैंग्रीन होने का भी खतरा माना जा रहा है।

Advertisment


गफूर ने कहा कि पिछले साल हमने यह सीखा कि यह वायरस हमारा नया शत्रु है पर यह इस साल बदलकर और भयावह हो चुका है।



अभी तक कोरोना मरीजों में पेट दर्द, नजला, उल्टी, भूख खत्म होना, सुनने में दिक्कत, और जोड़ों में दर्द की समस्या देखने को मिलती थी लेकिन कई सारे अन्य मरीजों में इन से काफी अलग लक्षण देखने को मिलते हैं।
Advertisment




कई मरीजों में ब्लड क्लॉट्स जैसी समस्या देखने को मिलती है जिससे गैंग्रीन हो सकता है।



हालांकि अभी भी कोरोना डेल्टा स्ट्रेन पर काफी रिसर्च होना बाकी है जिसके बाद हमें इससे निपटने के उपाय पता चलेंगे।
सेहत न्यूज़
Advertisment