Advertisment

कोरोना की वापसी : च्यवनप्राश खाएं बढ़ाएं इम्युनिटी

author-image
Swati Bundela
New Update
कोरोना में बढ़ाएं इम्युनिटी – भारत में कोरोना के केसेस वापिस से चरम पर हैं। ऐसे में ज़रूरी है की हम इम्युनिटी ठीक करें अपनी। इम्युनिटी मतलब हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता जो हमारे शरीर को बिमारियों से बचाती है।और बीमारी देने वाले वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने की ताकत देती है। इसे मजबूत करना बहुत आवश्यक है। जिन लोगों की इम्युनिटी अच्छी नहीं होती वह बहुत जल्दी बीमार पढ़ जाते हैं। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करें घर पर ही।
Advertisment




कोरोना में बढ़ाएं इम्युनिटी इन 5 तरीकों से –
Advertisment


1 ) योग और प्राणायाम करें –



रोज़ाना योग और प्राणायाम का अभ्यास करने से आपकी बॉडी काफी हेल्दी रहती हैं और बीमारियां जल्दी आपको परेशां नहीं करती। प्रतिदिन कमसेकम 30 मिनट का अभ्यास करें। इसके आपका शरीर तंदुरस्त रहेगा।
Advertisment


2 ) च्यवनप्राश खाएं –



आयुष मंत्रालय के अनुसार भी च्यवनप्राश का सेवन बहुत फायदेमंद है इम्युनिटी बढ़ाने में। रोज़ सुबह उठ कर एक चम्मच च्यवनप्राश ज़रुरु खाएं। इसमें कई सारे जड़ी बूटियां होती हैं जो कोविद के वायरस से लड़ने में मदद करती हैं।
Advertisment


3 ) तुलसी काढ़ा पियें –



दिन में २ बार
Advertisment
तुलसी, काली मिर्च, दालचीनी, सौंठ और मुनक्का का काढ़ा बनाकर पियें इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा। आपकी इम्युनिटी स्ट्रांग होगी। आप अपने स्वाद अनुसार इसमें गुड़ या नीम्बू मिल सकते हैं। लेकिन चीनी न मिलयें।

4 ) हल्दी वाला दूध –

Advertisment


रोज़ रात को सोते सोने से पहले एक गिलास में हल्दी अदरक का दूध पीने से आपकी बॉडी को काफी फायदा पहुंचाएगा। हल्दी दूध तोह वैसे भी सर्दी खासी में कार्यगर है ही और इसका इस्तेमाल सदियों से भारत में किया जारहा है।

5 ) गरम पानी पियें –



गरम पानी पीने के बहुत से फायदे हैं। पर कोरोना में यह इसलिए असरदार है क्युकी जब आप थोड़ी थोड़ी देर में गरम पानी पीते हैं तोह यह वायरस को आपके मुँह के एंट्री पॉइंट पर ही खत्म कर देता है तोह बढ़ने नहीं देता।
सेहत
Advertisment