Advertisment

COVID 19: 5 चीज़ें जिनके लिए हमें खुशनसीब महसूस करना चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update
ज़िंदगी की रफ़्तार शायद इतनी बढ़ गई थी, की खुद कुदरत ने ही इसे धीमा कर दिया। कोरोनावायरस के चलते आज हम सब घरों में हैं और लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। स्कूल, कॉलेज, जॉब - सब ऑनलाइन हो रहा है।

Advertisment


लेकिन ऐसे में, हमें समझ होने लगी है कि क्या चीज़ें ज़िंदगी में ज़्यादा अहमियत रखतीं हैं। क्योंकि हम उसकी कदर नहीं करते हैं

जानना चाहते हैं क्या हैं वो चीज़ें? आइए जानते हैं

Advertisment


1. हमारा परिवार



आपको नहीं लगता की आप जॉब, कॉलेज इन सब में इतने व्यस्त हो गये थे की आप अपने घरवालों को नकारते जा रहे थे? हम में से हर एक व्यक्ति ने यह एक-ना-एक बार तो महसूस किया ही होगा। ज़िंदगी की इस रेस में आगे रहने के लिए, हम अपने पारिवारिक रिश्तों व एकता की रेस में पीछे होते जा रहे थे। लेकिन अब, जब ऐसा लग रहा था मानो मौत सामने ही खड़ी हो - उसने हमे, एक बार फिर, हमारे घरवालों की वैल्यू याद करवा दी। हमें एक बार फिर, समझ आने लगा की यह लोग हमारी लाइफ का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
Advertisment


2. दिल खोलकर एक-दूसरे से मिलना



याद हैं वो पल जब आप किसी जानने वाले को देखकर उनके गले लगते थे या उनसे हाथ मिलाते थे? लेकिन अब, कोरोना के चलते हम एक-दूसरे से दिल खोलकर मिल भी नहीं सकते।
Advertisment


3. नौकरी , फिर चाहे वह किसी भी तरह की हों



कई लोग दूसरों को उनकी जॉब के हिसाब से जज करते थे। अब, हमें यह समझना चाहिए की हर कोई अपनी-अपनी तरह से सोसाइटी में कोंट्रिबीयूट करता है और हमे सबका समान करना चाहिए।
Advertisment


4. खुली हवा



हालात ऐसे हो गए हैं की अब कई लोग खुली हवा में सांस लेते हुए भी डरते हैं। ऐसे में, जब भी यह सब खत्म होगा, हमें शायद खुली, साफ़ हवा का महत्व पता होगा। और फिर, यह ज़रूरी है की हम अब उस हवा को प्रदूषित ना होने दें।
Advertisment


5. ज़िंदगी



यह सबसे ज़रूरी है। क्योंकि हालातों के चलते सभी खुद को बचाने में लगे हैं, सभी को ज़िंदगी की कीमत पता चल गई है। इसिलए, अब यह ज़रूरी है की हम अच्छी आदतें रखें और अपनी ज़िंदगी को ज़्यादा-से-ज़्यादा एन्जॉय करें!
सेहत
Advertisment