/hindi/media/post_banners/X2LOVjdBTpLnZGOd8B8t.jpg)
सेक्स बहुत ही जरूरी और आरामदायक प्रक्रिया होती है। लेकिन कई बार कई लोग सेक्स के दौरान या फिर उसके बाद रोते हैं और उन्हें लगता है कि sex के बाद उनका रोना अजीब है या फिर गलत है। तो आइए जानते हैं कि सेक्स के बाद रोना क्यों एकदम नॉर्मल बात है ?
अक्सर हम अपनी खुशी को शब्दों में या फिर हमारे भावों से पूरी तरह से एक्सप्रेस नहीं कर पाते हैं इस कारण हमारी आंखों से आंसू आ जाते हैं।
sex के दौरान मिला सुख आपको सेक्स के बाद खुशी के आंसू दे सकता है और यह बिल्कुल नॉर्मल है।
अक्सर लोगों को पता नहीं होता कि उनकी बॉडी सेक्स के दौरान कैसा परफॉर्म कर रही है लेकिन अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने अपने पार्टनर को खुश किया है तो इस चीज को देखकर भी वह खुश हो जाते हैं और इसी खुशी के कारण के आंसू बाहर आ जाते हैं।
32 से 46 परसेंट औरतों में पाया गया है कि उन्हें PCD होने के कारण रोना आ जाता है।
पीसीडी में इंसान इमोशंस को पूरी तरह कंट्रोल नहीं कर पाता जिस कारण उन्हें रोने जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।
सेक्स के बाद रोना सिर्फ खुशी या फिर किसी बीमारी से ही नहीं कई बार दर्द के कारण भी इंसान रोता है। इस दर्द का कारण हो सकता है
अक्सर कई लोग सेक्स में अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दे पाते जिस कारण उन्हें लगता है कि यह गलत हो गया है और शर्म के भाव के कारण वे रो देते हैं।
सेक्स के बाद रोना नॉर्मल बात होने के कारण
1. खुशी
अक्सर हम अपनी खुशी को शब्दों में या फिर हमारे भावों से पूरी तरह से एक्सप्रेस नहीं कर पाते हैं इस कारण हमारी आंखों से आंसू आ जाते हैं।
sex के दौरान मिला सुख आपको सेक्स के बाद खुशी के आंसू दे सकता है और यह बिल्कुल नॉर्मल है।
2. आपके बॉडी परफोर्मांस पर खुशी
अक्सर लोगों को पता नहीं होता कि उनकी बॉडी सेक्स के दौरान कैसा परफॉर्म कर रही है लेकिन अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने अपने पार्टनर को खुश किया है तो इस चीज को देखकर भी वह खुश हो जाते हैं और इसी खुशी के कारण के आंसू बाहर आ जाते हैं।
3. PCD के कारण
32 से 46 परसेंट औरतों में पाया गया है कि उन्हें PCD होने के कारण रोना आ जाता है।
पीसीडी में इंसान इमोशंस को पूरी तरह कंट्रोल नहीं कर पाता जिस कारण उन्हें रोने जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।
4. दर्द के कारण
सेक्स के बाद रोना सिर्फ खुशी या फिर किसी बीमारी से ही नहीं कई बार दर्द के कारण भी इंसान रोता है। इस दर्द का कारण हो सकता है
- कम लुब्रिकेशन
- जेनिटल्स में इरिटेशन या फिर दर्द
- वजाइनल इंफेक्शन
- Vaginismus
5. शर्म का भाव
अक्सर कई लोग सेक्स में अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दे पाते जिस कारण उन्हें लगता है कि यह गलत हो गया है और शर्म के भाव के कारण वे रो देते हैं।
सेक्स के दौरान रोना बिल्कुल आम बात है लेकिन ये समस्या अगर आपको यह बार-बार देखने को मिलती हैं तो एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।