Advertisment

जानिए क्यों सेक्स के बाद रोना बिल्कुल नॉर्मल बात है ?

author image
Swati Bundela
25 May 2021
जानिए क्यों सेक्स के बाद रोना बिल्कुल नॉर्मल बात है  ?
सेक्स बहुत ही जरूरी और आरामदायक प्रक्रिया होती है। लेकिन कई बार कई लोग सेक्स के दौरान या फिर उसके बाद रोते हैं और उन्हें लगता है कि sex के बाद उनका रोना अजीब है या फिर गलत है। तो आइए जानते हैं कि सेक्स के बाद रोना क्यों एकदम नॉर्मल बात है  ?

Advertisment

सेक्स के बाद रोना नॉर्मल बात होने के कारण



1. खुशी

Advertisment


अक्सर हम अपनी खुशी को शब्दों में या फिर हमारे भावों से पूरी तरह से एक्सप्रेस नहीं कर पाते हैं इस कारण हमारी आंखों से आंसू आ जाते हैं।



Advertisment
sex के दौरान मिला सुख आपको सेक्स के बाद खुशी के आंसू दे सकता है और यह बिल्कुल नॉर्मल है।

2. आपके बॉडी परफोर्मांस पर खुशी

Advertisment


अक्सर लोगों को पता नहीं होता कि उनकी बॉडी सेक्स के दौरान कैसा परफॉर्म कर रही है लेकिन अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने अपने पार्टनर को खुश किया है तो इस चीज को देखकर भी वह खुश हो जाते हैं और इसी खुशी के कारण के आंसू बाहर आ जाते हैं।

3. PCD के कारण

Advertisment


32 से 46 परसेंट औरतों में पाया गया है कि उन्हें PCD होने के कारण रोना आ जाता है।

Advertisment


पीसीडी में इंसान इमोशंस को पूरी तरह कंट्रोल नहीं कर पाता जिस कारण उन्हें रोने जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।

4. दर्द के कारण

Advertisment


सेक्स के बाद रोना सिर्फ खुशी या फिर किसी बीमारी से ही नहीं कई बार दर्द के कारण भी इंसान रोता है। इस दर्द का कारण हो सकता है



  • कम  लुब्रिकेशन


  • जेनिटल्स में इरिटेशन या फिर दर्द


  • वजाइनल इंफेक्शन


  • Vaginismus




5. शर्म का भाव



अक्सर कई लोग सेक्स में अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दे पाते जिस कारण उन्हें लगता है कि यह गलत हो गया है और शर्म के भाव के कारण वे रो देते हैं।

सेक्स के दौरान रोना बिल्कुल आम बात है लेकिन ये समस्या अगर आपको यह बार-बार देखने को मिलती हैं तो एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

Advertisment
Advertisment