Advertisment

दीया मिर्ज़ा इंस्टाग्राम रील : बेटी के साथ मैचिंग कपड़ों में क्यूट वीडियो पोस्ट की

author image
Swati Bundela
19 Jul 2021
दीया मिर्ज़ा इंस्टाग्राम रील : बेटी के साथ मैचिंग कपड़ों में क्यूट वीडियो पोस्ट की
दीया मिर्ज़ा इंस्टाग्राम रील - दिया मिर्ज़ा ने हाल में ही इनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। इस संडे को इन्होंने इनकी बेटी समायरा के साथ एक क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिस में ये मैचिंग कपड़ों में डांस कर रही हैं। यह इन्होंने इनके इंस्टाग्राम रील पर पोस्ट किया और ये बहुत ही पॉजिटिव वीडियो थी। दीया ने माय बेस्टी वाले सांग ओर इनके साथ ट्रेंड ट्राई किया था।
Advertisment




समायरा इनके हस्बैंड वैभव रेखी की बेटी है और इन्होंने हाल में ही एक बेटे को जन्म दिया है। समायरा वैभव की पहली बीवी सुनैना की बेटी है। दिया मिर्ज़ा ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वो समायरा के साथ एक बेस्ट फ्रेंड के जैसा बांड शेयर करती हैं।

Advertisment


बिपासा बासु और सोनी राज़दान ने इनके कमेंट में क्यूटीस लिखा । इसके अलावा ईशा गुप्ता, डायना पेंटी और रसिका दुगल ने इनके पोस्ट पर कमेंट किया। दिया और वैभव ने इसी साल एक दूसरे से शादी की थी।

दीया ने दूसरे बच्चे की न्यूज़ कब दी थी ?

Advertisment


दीया और उनके हस्बैंड वैभव रेखी ने दो महीने बाद 14 June उनके बच्चे के जन्म की न्यूज़ सभी के साथ ऑफिशियली शेयर की थी। इन्होंने एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम भी डिसाइड कर लिया है। अपने बेटे का नाम इन्होंने अव्यान आज़ाद रेखी रखा है। दीया ने बताया इनके बच्चे का जन्म समय से पहले हुआ है और फिल्हाल इसका अस्पताल में ध्यान रखा जा रहा है। इन्होंने बेटे के जन्म के दो महीने बाद ये खबर सभी के साथ साँझा की है।



दीया ने ट्वीट में बताया कि इनकी प्रेगनेंसी के वक़्त कितने कॉम्प्लीकेशन्स रहे। इनको सीरियस बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया था और इन्होंने बताया कि कैसे वो लाइफ थ्रेटनिंग हो सकता है।दिया ने ट्वीट में अपने बेटे और उनकी हाँथ पकडे हुए क्लोस अप फोटो भी शेयर की ये खुसखबरी सभी के साथ बांटने के लिए। इसके अलावा इन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान अपेंडिक्स की सर्जरी भी कराई थी जो कि इनके लिए बहुत स्ट्रेस्फुल था।
Advertisment
Advertisment