Advertisment

फ़िल्म 'थलाइवी' की फीमेल कास्ट : भाग्यश्री निभाएंगी माँ का किरदार, पूर्णा बनेंगी शशिकला

author-image
Swati Bundela
New Update
भारतीय राजनीतिज्ञ तथा तमिल नाडु की मुख्यमंत्री रहीं जे. जयललिता के जीवन पर आधारित बायोपिक 'थलाइवी' 23 अप्रैल, 2021 को बड़े परदे पर रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजनीतिज्ञ जे. जयललिता का किरदार निभाया है। साथ ही, फ़िल्म में प्रकाश राज, जिशु सेनगुप्ता, भाग्यश्री, अरविंद स्वामी, नासर, पूर्णा भी सपोर्टिंग रोल्स में नजर आएंगे।
Advertisment
Female Cast Of Thalaivi in hindi



अभिनेत्री कंगना ने फ़िल्म 'थलाइवी' का ट्रैलर अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर शेयर किया। और फ़िल्म की रिलीज़ डेट बताते हुए लिखा - ''टू जया अम्मा, उनकी बर्थ ऐनिवर्सरी पर। सिनेमा की सूरत बदलने से लेकर एक पूरे राज्य को बदलने तक, अम्मा ने कई किस्मतों को बदला है। इनकी स्टोरी को जानिए, 'थलाइवी' सिनेमा में 23 अप्रैल, 2021
Advertisment


#ThalaiviTrailer @vishinduri @thearvindswami @ShaaileshRSingh @BrindaPrasad1 @neeta_lulla #HiteshThakkar #RajatArora @ZeeStudios_ #GothicEntertainment @Thalaivithefilm Official Trailer (Hindi) | Kangana Ranaut | Arvind Swamy | Vi… https://t.co/c5ZRyU5ZJp via @YouTube



— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 23, 2021


Advertisment

फ़िल्म 'थलाइवी' की फीमेल कास्ट : Female Cast Of Thalaivi in hindi



इस फिल्म में, अभिनेत्री कंगना रनौत के अलावा तीन अन्य महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म 'मैंने प्यार किया' से जानी जाने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री, ने फ़िल्म 'थलाइवी' में जे. जयललिता की माँ का किरदार निभाया है। भाग्यश्री इस फिल्म से फ़िल्मों में 11 साल बाद दुबारा से आ रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) से बात करते वक्त 'भाग्यश्री' ने कहा कि फ़िल्म में उनके कंगना के साथ कुछ ही सीन हैं, और वो बेहतरीन रूप से उभर कर आए हैं।

Advertisment


तमिल हिट फ़िल्म 'रोजा' की जानी-मानी अभिनेत्री मधू शाह इस फ़िल्म में मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन (MG Ramachandran) की पत्नी जानकी रामचंद्रन (Janaki Ramachandran) का किरदार निभा रही हैं। इसी के साथ, अभिनेत्री पूर्णा फिल्म में शशिकला (Sasikala) का किरदार निभाती नज़र आएंगी।

Delighted to announce that I am now officially part of Thalaivi Movie, directed by @DirectorALVijay Sir. It's truly a wonderful opportunity to be associated with the biopic of the Iron Lady J Jayalalitha ma'am and to work alongside #KanganaRenaut, @thearvindswami, @prakashraaj pic.twitter.com/pRtvk3k8ga



— Poorna (@shamna_kasim) February 22, 2020
Advertisment


 



 
Advertisment




 

Advertisment


 



 
Female Cast Of Thalaivi in hindi
Advertisment