Advertisment

Gujarat Principal Case : महिला प्रिंसिपल स्कूल में सुसाइड नोट के साथ मृत मिली

author image
Swati Bundela
30 Jun 2021
Gujarat Principal Case : महिला प्रिंसिपल स्कूल में सुसाइड नोट के साथ मृत मिली
Gujarat Principal Case  - गुजरात के छोटा उदेपुर डिस्ट्रिक्ट का एक मामला सामने आया है। यहाँ के सरकारी स्कूल में एक महिला प्रिंसिपल फांसी लगी हुई मिली। महिला का नाम भावनाबेन डामोर है और ये 34 साल की हैं। ऐसा समझ आता है कि इन्होंने एक खिड़की की रेलिंग से लटक कर सुसाइड कर ली, पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है।
Advertisment


पुलिस ने मामले को लेकर क्या कहा ?



जानकारी के अनुसार दामोर के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। कथित आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि डामोर अपने पति के साथ नसवाड़ी में रहती थी। मामले में उनसे और
Advertisment
स्कूल के शिक्षकों से भी पूछताछ की जा रही है। डामोर के माता-पिता को भी सूचित कर दिया गया है। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।

क्या ऐसा  पहले भी हुआ है ?

Advertisment


मई में, गुजरात की एक अन्य महिला ने अपने दो बेटों के साथ कथित तौर पर अपने पति की COVID-19 से मृत्यु के बाद आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, तीनों ने मृतक के अंतिम संस्कार के कुछ घंटे बाद ही कीटनाशक का सेवन किया था।



इसी हफ्ते बेंगलुरु के एक सरकारी कॉलेज के एक पुरुष प्रिंसिपल की मौत का एक और मामला सामने आया। टीओआई के अनुसार, 59 वर्षीय अपने पुराने आवास पर लटके पाए गए।
Advertisment


गुजरात प्रिंसिपल सुसाइड केस में क्या बात सामने आयी है ?



अभी केस को देखकर सभी सुसाइड का ही कह रहे हैं लेकिन पुलिस आगे छान बीन करेगी और देखेगी अगर कोई और बात सामने आती है तो । गुजरात के छोटा उदेपुर डिस्ट्रिक्ट का एक अचंभित मामला सामने आया है। यहाँ के सरकारी स्कूल में एक महिला प्रिंसिपल फांसी लगी हुई मिली। महिला का नाम भावनाबेन डामोर है और ये 34 साल की हैं। ऐसा समझ आता है कि इन्होंने एक खिड़की की रेलिंग से लटक कर सुसाइड कर ली, पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है।
Advertisment
Advertisment