Hair Growth

ज्यादातर महिलाओं की ये समस्या रहती है कि बालों की ग्रोथ रूक गई होती हैं या फिर बाल झड़ने की। महिलाओं की खूबसूरती लंबे बालों से ही होती हैं और इसलिए बालों को लंबा करने के लिए कुछ लोग अच्छे खाने पीने की सलाह देते हैं। (Image Credit : Lifestyle Asia Hong Kong)

बालों की ग्रोथ रुक जाती हैं तो करें ये काम

और कुछ हेयर प्रोडक्ट्स का भी। लेकिन हम आपको ऐसे चीज़े बताएंगे जिसे अपनाकर आपके बाल काफी हेल्दी हो जाएंगे। आइए जानते हैं बालों की रूकी ग्रोथ को कैसे कम करें। (Image Credit : Bellazon)

Hair Moisturizing

बालों के अच्छे ग्रोथ के लिए आपको बालों की सूखापन को कम करने होंगे। आप हर दिन अपने बालों को वॉश करने से पहले बालों की अच्छी तरीके से ऑयलिंग करें। ऐसे बाल धुलने के बाद ड्राई नहीं होंगे और ग्रोथ भी नहीं रुकेगी बड़ने से। (Image Credit : Head and Shoulders Anti-D)

Alovera Gel

एलोवेरा जेल तो बहुत फायदेमंद है हर चीज़ के लिए। एलोवेरा जेल को अंडे की सफेद के साथ मिलाकर बालों पर लगाएं और इसके बाद बाल को शैंपू से वॉश कर ले। ऐसे करने से आपके बाल के ग्रोथ रुकेंगे नहीं। (Image Credit : Richfeel Naturals)

Use Amla

आंवला को रीठा के पाउडर के साथ मिलाकर लगाने से बालों की अच्छी ग्रोथ होती है। और ऐसे करने से आपको रिजल्ट तुरंत देखने को मिलेगा। (Image Credit : Stylecraze)

Egg Hair Mask

अपने बालों के ग्रोथ के लिए बालों में अंडे के साथ हल्का दही या नींबू का रस मिलाकर यूज कर सकते है। ऐसे करने से आपके बालों के ग्रोथ अच्छी रहेगी। (Image Credit : Food Delight By Foodie)

Lavender Oil

लैवेंडर ऑयल का बालों पर लगाने से बाल बहुत सुंदर और काले घने दिखेंगे। और इस ऑयल में एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते है। (Image Credit : Exporters India)