Advertisment

हैप्पी बीर्थफडे मशहूर गायक अलका यागनिक

author-image
Swati Bundela
New Update
अलका यागनिक एक ऐसी बेशकीमती कलाकार हैं जिन्होंने 90 के दशक से ही सबको अपनी आवाज और गानों से दीवाना बनाया है। अलका को अभी तक सात बार फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है। अलका इस बार अपना 55 वां जन्मदिन मना रही हैं। इनके गानों का हर कोई दीवाना है चाहे वो इनके ज़माने की जनरेशन हो या आजकल के नए लोग। इनके गानों को गोल्डन हिस्ट्री के तौर पर देखा जाता है। आइए जानते हैं आज मशहूर गायक (हैप्पी बीर्थफडे) अलका यागनिक के बारे में कुछ बातें -
Advertisment


1. कब किया था सिंगिंग चालू ?



आपको बता दें की अलका ने बहुत छोटी उम्र से ही गाना चालू कर दिया था। जब अलका सिर्फ 6 साल की थी तब से गाना गाती आ रही हैं। अलका की माँ ने इनको हमेशा बेहद सपोर्ट किया है।
Advertisment


2. इनके परिवार के बारे में



Advertisment
अलका का जन्म 20 मार्च, 1966 में हुआ था। इनका जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था। अलका की माँ शोभा यागनिक भी एक बेहतरीन क्लासिकल सिंगर थीं । अलका एक गुजराती परिवार से हैं।

3. इनकी शादीशुदा जिंदगी

Advertisment


अलका ने 1989 में शिलॉन्ग में रहने वाले एक बिज़नेसमैन नीरज कपूर से शादी की थी पर इनकी शादी कुछ खास कामयाब नहीं रही। यह दोनों पिछले 28 साल से अलग रह रहे हैं और इनके बीच एक बेटी है जिसका नाम है सायशा कपूर। अलका ने और नीरज ने अभी तक तलाक भी नहीं लिया और ये साथ भी नहीं रहते हैं अलका मुंबई में ही रहती हैं।

4. कैसे हुई थी करियर की शुरुवात ?

Advertisment


अलका अपनी माँ के साथ पहली बार मुंबई आयी थीं। उस वक़्त इनकी माँ ने राजकपूर जी को एक खत के ज़रिए अलका के बारे में बताया था। उसके बाद जब राजकपूर जी ने अलका की आवाज सुनी तो तुरंत ही अलका को डबिंग के लिए प्यारेलाल के पास भेज दिया था। इस तरह इनकी सिंगिंग में एंट्री हो गयी थी।

5. अलका के हिट गाने



अलका जब महज़ 14 साल की थीं जब इन्होंने "पायल की झंकार" फिल्म में " थिरकत अंग लचक चुकी" गाना गया था। 1981 में इन्होंने "मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है" गया था फिल्म लावारिश के लिए। इसी तरह अलका कई हिट पर हिट गाने देती गयीं और कामयाबी की सीढ़ी चढ़ती गयीं।
एंटरटेनमेंट हैप्पी बीर्थफडे अलका यागनिक
Advertisment