Advertisment

क्या HIV और AIDS में फर्क जानते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
यह बात बहुत आसानी से देखी जा सकती है कि लोग एचआईवी और एड्स में फर्क नहीं जानते फुल सब लोगों को लगता है एचआईवी और एड्स दोनों एक ही बीमारी है जबकि ऐसा नहीं है। आइए जानते हैं HIV और AIDS में फर्क क्या है -

Advertisment

HIV और AIDS में फर्क



1. HIV एक वायरस है

Advertisment




  •   एचआईवी एक वायरस है जिसका नाम है ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस।


  • यह इंसान के इम्यून सिस्टम को बिल्कुल कमजोर कर देता है जिसके कारण इम्यून सिस्टम अच्छे से काम नहीं करता।


  • ऐसे तो हमारा इम्यून सिस्टम हर तरह के वायरस और बैक्टीरिया से लड़ लेता है लेकिन जब बात एचआईवी वायरस की आती है तब हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और सिर्फ दवाइयों से ही इसका इलाज हो सकता है।




Advertisment

2. AIDS एक बीमारी है





  • यह बात जानकर आपको हैरानी नहीं होगी कि एड्स बीमारी है जो एचआईवी के कारण होती है।


  • इसकी फुल फॉर्म होती है AIDS - Acquired immunodefinciency syndrome.


  • जब इंसान के शरीर में एचआईवी तीसरी स्टेज पर पहुंच जाता है तब उस स्थिति को एड्स कहते हैं।


Advertisment


3. HIV और AIDS में फर्क





  • HIV एक वायरस है इसलिए यह तेजी से संक्रमण बनाता है।


  • जबकि AIDS एक बीमारी है जो कि किसी इंसान को तभी होती है जब वह एचआईवी के तीसरी स्टेज पर हो।


  • साथ ही यह जरूरी नहीं है कि जिसे HIV है उसे AIDS भी हो।


  • HIV शरीर में अपने लक्षण नहीं दिखाता है जबकि जब किसी को AIDS होता है तब उसके शरीर में काफी लक्षण देखने को मिलते हैं।


  • HIV इंफेक्शन का टेस्ट आसानी से हो जाता है लेकिन AIDS का टेस्ट होना बहुत कॉन्प्लिकेटेड होता है।




यह बड़ी ही दुखद बात है कि अभी तक एचआईवी या एड्स से बचने का हमारे पास कोई भी इलाज नहीं है।
सेहत
Advertisment