/hindi/media/post_banners/pbgBsCBCFJDd3havd5YK.jpg)
सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट का होना बहुत जरूरी है। लुब्रिकेंट को आरामदायक बनाता है और साथ ही औरतों को सेक्स से होने वाले दर्द से भी बचाता है। ऐसे में सेक्स के दौरान एक अच्छे और बेहतरीन लुब्रिकेंट का चुनाव कैसे करें इस बात का पता होना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं अच्छा लुब्रिकेंट कैसे चुनें ?
अच्छा लुब्रिकेंट कैसे चुनें टिप्स -
1. लुब्रिकेंट का टाइप जानें
लुब्रिकेंट चार प्रकार के होते हैं इसलिए इनमें से किसी एक को चुनते वक्त ध्यान रखें कि आपकी जरूरतें कैसी हैं
वॉटर बेस्ड
वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट कंडोम के साथ बिल्कुल अच्छे रहते हैं। साथ ही इन्हें सिलिकॉन सेक्स टॉयज के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह vaginal sex के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि यह है वजाइना के pH को बराबर बनाए रखता है।
सिलिकॉन बेस्ड
यह लुब्रिकेंट बहुत ही लंबे समय तक चलते हैं साथ ही इनसे किसी भी प्रकार की एलर्जी होने के चांसेस बहुत कम होते हैं।
यह आपके नाजुक हिस्सों पर एकदम रेशम की तरह महसूस होगा। याद रखें कि कभी भी सिलिकॉन sex toy के साथ सिलिकॉन लुब्रिकेंट का इस्तेमाल ना करें।
ऑयल बेस्ड
यह लुब्रिकेंट आपको बार-बार लगाने की जरूरत नहीं पड़ती और आप सेक्स कंटिनयसली कर सकते हैं।
ऑयल बेस्ड लुब्रिकेंट की समस्या यह है कि आप की चादरों को गंदा कर सकता है तो ध्यान रखिएगा।
2. लुब्रिकेंट में मिली इन चीजों से दूर रहें
जब भी आप लुब्रिकेंट खरीदने जाएं तो ध्यान रखें कि आपके लिए ब्रैकेट में यह चीजें ना हो
- ग्लिसरीन
- पेट्रोलियम
- पैराबेन
3. कंडोम व सेक्स टॉय के लिए लुब्रिकेंट
अगर आप सेक्स टॉय या फिर कंडोम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो लेटेक्स, रबर या फिर प्लास्टिक से रिएक्शन ना करने वाला लुब्रिकेंट ढूंढें।
तो ये था सेक्स के लिए लुब्रिकेंट कैसे चुनें का आसान जवाब ।