Advertisment

कुककुमादी तेल से कैसे बन सकते हैं यंग ?

author-image
Swati Bundela
New Update
कुककुमादी तेल एक ऐसा तेल है जिस के लगातार इस्तेमाल से आप कुछ ही समय में यंग लगने लगते हैं। आपको ग्लोइंग स्किन मिलती और स्किन रिलैक्स हो जाती है। आप ने हमेशा से देखा होगा कि तेल से मसाज करने से त्वचा को चमत्कारी फायदे मिलते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुककुमादी तेल से कैसे बन सकते हैं यंग -
Advertisment


1. क्या हैं कुककुमादी तेल के फायदे ?



कुककुमादी
Advertisment
तेल से आपकी स्किन की सभी समस्याएं दूर होती हैं जैसे कि डार्क स्पॉट्स, बेजान त्वचा या फिर ग्लो की कमी। अगर आपको धूप के कारण पिगमेंटेशन हो गयी है यानि त्वचा अलग अलग रंग की हो गयी है तो आपको इस से भी आराम मिलेगा। इस से आपकी त्वचा मॉश्चराइज रहती है और ग्लोइंग होती जाती है। इस से आपकी त्वचा की लोच वापस आती है और आप की स्किन हेल्दी दिखने लगती है। जैसे हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छे भोजन की जरुरत होती है ऐसे ही त्वचा के लिए भी अच्छे प्रोडक्ट्स की जरुरत होती है।

2. कैसे लगाएं कुककुमादी तेल ?

Advertisment


कुककुमादी तेल को लगाने के लिए रात को अच्छे से फेस वाश करें और हाँथ में तेल मल के लगालें। तेल को लगाने के बाद चेहरे की अच्छे से मसाज करें ताकि त्वचा में तेल अच्छे से समा जाए। इसको आप रोजाना लगाएं और बीच में स्किप न करें। तभी इसके फायदे आपको मिलेंगे।

3. कुककुमादी तेल के साथ क्या कुछ और लगाना चाहिए ?



इस के आगे बीचे आपको कोई क्रीम या मॉइस्चरीज़र लगाने की जरुरत नहीं है क्योंकि इस तेल में ही सभी गुण होते हैं। सबसे अच्छी बात तो ये है कि इस तेल का कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है। आजकल बाजार में इतने केमिकल से भरे प्रोडक्टस होते हैं कि वो फायदे से ज्यादा तो नुकसान करते हैं। ये एक आयुर्वेदिक औषधि की तरह काम करता है और आपने हमेशा देखा होगा कि आयुर्वेदिक चीज़ें कितनी असरदार होती हैं।
सेहत कुककुमादी तेल से यंग
Advertisment