Coconut Oil : झुर्रियां दूर करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें

बढ़ती उम्र के कारण सबसे ज्यादा हमारे त्वाचा प्रभावित होती है। और उससे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती है, वह तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बजाए भी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके अपने त्वचा को झुड़ियों के पड़ने से बचा सकते है। (Vogue)

झुर्रियां दूर करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें

नारियल तेल का इस्तेमाल करके। नारियल के तेल का इस्तेमाल बहुत सारे तरीकों से कर सकते है। नारियल तेल बालों के साथ साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। (Image Credit : Femina.in)

Coconut oil With Lemon

नारियल तेल को नींबू के रस के साथ मिलाकर लगाने का बहुत बड़ा फायदा होता है स्किन में। आप इसे ऐसे यूज कर सकते है नारियल के तेल, नींबू का रस और कच्चे दूध को मिक्स कर लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं ऐसे करने से झुड़िया नहीं होगी। (Image Credit : TOI)

Coconut Oil with Turmeric

नारियल तेल को हल्दी के साथ अच्छे से मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। ऐसे करने आपकी त्वचा बहुत क्लीन रहेगी और हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते जो स्किन को डैमेज करने से बचाते हैं। (Image Credit : TOI)

Coconut Oil with Aloe Vera Mask

नारियल तेल के साथ को एलीवेरा जेल के साथ मिक्स करके इसका मास्क बनाए और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। यह आपके स्किन को ठंडक देगा और झुड़ियां पड़ने से बचाएगा। (Image Credit : BeBeautiful)

Coconut Oil with Vitamin E Oil

रिंकल्स को हटाने के लिए विटामिन ई और नारियल तेल को मिलाकर इस्तेमाल करें। इसे ऐसे करें विटामिन ई कैप्सूल को काटकर तेल निकाले और उसे नारियल तेल के साथ मिक्स करें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। विटामिन ई त्वचा को हाइड्रेट रखता है। (Image Credit : Healthline)