Advertisment

केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्रांस महिला अनन्याह की मौत की जांच के लिए दिया आदेश

author-image
Swati Bundela
New Update
28 उम्र की ट्रांसवुमन एक्टिविस्ट अनन्याह कुमारी एलेक्स का 20 जुलाई को निधन हो गया। अधिकारियों का कहना है कि अनन्या कुमारी की मौत आत्महत्या के कारण हुई है। उनकी मृत्यु डीएसजेपी के बारे में बयान देने के कुछ हफ्तों बाद हुई थी। वही अब केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के द्वारा अनन्याह कुमारी की मृत्यु की जांच के लिए आदेश दिए गए है। ट्रांसवुमन अनन्याह मौत जांच

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश



केरल के स्वास्थ मंत्री वीना जॉर्ज ने इस मामले की जांच केे लिए आदेश दिए है। वहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि "स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर को मौत की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं। “एक ट्रांसजेंडर संगठन ने भी इस बारे में शिकायत की थी। सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी से जुड़े मुद्दों का अध्ययन करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा,"
Advertisment


पुलिस ने कहा ये है आत्महत्या का मामला



एर्नाकुलम जिले की कलामास्सेरी पुलिस के द्वारा यह मामला दर्ज किया गया था। वहीं उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि इस मौत को आत्महत्या माना जा रहा है।
Advertisment




दरअसल डीएसजेपी के बारे में बयान देने के कुछ हफ्तों बाद ही उनकी मृत्यु हुई। उन्होंने एक बयान में आरोप लगाया कि पार्टी के नेताओं ने उन्हें धमकी दी, अपमान किया और उनके साथ कॉरपोरेट करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने पब्लिसिटी के लिए उनका इस्तेमाल किया था।

Advertisment

सर्जरी भी हो सकता है मृत्यु का कारण



हाल ही में अनन्याह ने द क्यू को दिए इंटरव्यू में उन कठिनाइयों के बारे में बताया था। जिनका सामना वह पिछले एक साल से कर रही थीं। उन्होंने पिछले साल ही सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी करवाई थी, जिस पर उनका कहना था कि यह सर्जरी असफल रही है।



उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें वजाइना में तेज दर्द हो रहा था और दर्द के कारण वह लंबे समय तक खड़ी या बैठ भी नहीं पा रही थी। अनन्याह ने यह भी कहा था कि वह अस्पताल और सर्जरी करने वाले डॉक्टरों के लापरवाही के खिलाफ केस दर्ज करेंगी। उसने यह भी आरोप लगाया था कि इसी अस्पताल से ऐसे ही कई और भी मामले सामने आए थे।
न्यूज़
Advertisment