Advertisment

Malala Yousafzai Threatened : पाकिस्तानी पुरोहित ने मलाला युसुफ़ज़ई को धमकाया, हुआ गिरफ्तार

author-image
Swati Bundela
New Update
मुफ्ती सरदार हक्कानी जो कि एक पाकिस्तानी पुरोहित हैं उन्हें बुधवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उन्हें गिरफ्तार करने का कारण था कि उन्होंने मलाला यूसफजई पर सुसाइड अटैक करने करने की धमकी दी थी। मुफ्ती सरदार हक्कानी ने मलाला युसुफ़ज़ई को धमकाया था।

Advertisment

क्यों मुफ्ती ने मलाला युसुफ़ज़ई को धमकाया ?



मलाला यूसुफजई पाकिस्तानी एक्टिविस्ट है जिन्हें हाल ही में पाकिस्तान के एक मार्बत जिले के पुरोहित नहीं सुसाइड अटैक करने के लिए धमकाया।

Advertisment


मलाला को धमकाने का कारण था कि उन्होंने हाल ही में vogue के साथ एक इंटरव्यू में शादी पर अपना विचार रखते हुए कहा कि वह शायद ही शादी करेंगी।

पुरोहित हुआ गिरफ्तार

Advertisment


मलाला को धमकी देने वाले पुरोहित में सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालते हुए लोगों को मलाला पर अटैक करने के लिए उकसाने की कोशिश की थी। वीडियो में उसके पास कुछ हथियार भी थे।



उसने वीडियो में कहा, "जब मलाला पाकिस्तान आएगी तब मैं सबसे पहले उस पर सबसे पहले सुसाइड अटैक करूंगा"।
Advertisment




हालांकि इस वीडियो के रिलीज होने के बाद पुरोहित के घर पर रेट डालकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर एंटी टेररिज्म के तहत एफआर रजिस्टर की गई।

Advertisment

क्या था मलाला का इंटरव्यू?



मलाला को हाल ही में Vogue मैगजीन के लेटेस्ट एडिशन में शामिल किया गया और उन्हें कवर पेज पर दिखाया गया।
Advertisment




Vogue के साथ इंटरव्यू में 23 वर्षीय यूसुफजई से उनकी शादी के बारे में जब सवाल किया गया तो मलाला ने कहा, " मुझे नहीं समझ आता कि लोगों को शादी ही क्यों करनी पड़ती है ? अगर आप अपनी लाइफ में किसी इंसान को चाहते हैं तो आपको मैरिज पेपर पर साइन करने की जरूरत क्यों है आप ऐसे ही पार्टनर्स क्यों नहीं बन सकते? "



उनके इस जवाब की वीडियो पूरे मेंस्ट्रीम और सोशल मीडिया में वायरल होने लगा जिस कारण पाकिस्तान के कई लोगों ने मलाला के शादी पर विचारों पर सफाई मांगते हुए उनके माता-पिता से कहा कि क्या मलाला सचमुच इसे धर्म से जोड़ रही हैं। अगर हाँ तो ये निंदनीय है।
एंटरटेनमेंट न्यूज़
Advertisment