Advertisment

'पीएम ने बोलने की अनुमति नहीं दी' - पीएम की कोविड मीट पर ममता बेनर्जी का बयान

author-image
Swati Bundela
New Update
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री मोदी की कोरोनावायरस पर ऑनलाइन बैठक में शामिल होने के बाद कहा, ' पी एम ने हमें बुला कर हमसे बात ही नहीं की।' जानिए ममता बनर्जी ने पीएम मीटिंग पर अपनी बात रखते हुए और क्या कहा।

Advertisment

पीएम मोदी की कोरोना मीटिंग



पीएम मोदी अब तक कई बार करो ना के संदर्भ में मीटिंग रख चुके हैं। उसी तरह से उन्होंने आज भी कोरोना पर ऑनलाइन बैठक रखी थी जिसमें उन्होंने 10 राज्यों के 54 डीएम को बुलाया था।

Advertisment


इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी शामिल किया गया था लेकिन ममता बनर्जी को पीएम मोदी की यह ऑनलाइन बैठक पसंद नहीं आई।

Advertisment

ममता बनर्जी का पीएम मोदी की मीटिंग पर बयान



उन्होंने कहा, ' हमें मीटिंग में बुलाया गया लेकिन पीएम ने हमसे बात ही नहीं की क्योंकि हमें बोलने की अनुमति थी ही नहीं। '

Advertisment


' अगर राज्यों को बोलने की अनुमति ही नहीं है तो उन्हें बुलाया क्यों है। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ना बोलने की अनुमति पर प्रोटेस्ट करना चाहिए। ', मोदी की मीटिंग खत्म होने के बाद ममता बनर्जी ने पीएम मीटिंग पर कहा।



' कुछ बीजेपी के मुख्यमंत्रियों ने और खुद प्रधानमंत्री ने कुछ
Advertisment
स्पीच दी और मीटिंग खत्म कर दी। यह बिल्कुल कैजुअल मीटिंग थी।' - ममता बनर्जी।

ममता बनर्जी की शिकायत

Advertisment


' हमें बहुत ही अपमानित महसूस हुआ। पीएम मोदी ने ना तो वैक्सीन के बारे में कुछ पूछा ना राम तस्वीर इंजेक्शन के बारे में कुछ पूछा। इसके अलावा उन्होंने ब्लैक फंगस केसेस के ऊपर भी कोई बात नहीं की। ' ममता बनर्जी ने पीएम मीटिंग पर शिकायती लहज़े में कहा।



ममता बनर्जी मीटिंग में अपने राज्य में वैक्सीन की कमी पर प्रधानमंत्री से बात करना चाहती थी लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। ममता बनर्जी ने बाकी सब बातों के साथ यह भी कहा।



पीएम मोदी ने अपनी मन की बात में कोरोना वायरस को धूर्त और बहुरूपिया कहकर पुकारा और कहा कि हमें इस महामारी से लड़ने के लिए अपनी पूरी तैयारियां अच्छे से करनी होंगी।
न्यूज़
Advertisment