Advertisment

'मंकी मैन' फिल्म की एक्ट्रेस सोभिता धूलिपाला के बारें में जानिए ये 10 बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
'मंकी मैन' फिल्म में जल्द ही आपको नज़र आएगी सोभिता धुलिपला (Sobhita Dhulipala)। इस फिल्म में शोभिता के अलावा देव पटेल, शार्ल्टो कोपले और सिकंदर खेर भी नज़र आएंगे। फिल्म को देव पटेल ने डायरेक्ट किया है। नेटफ्लिक्स ने मंकी मैन के फिल्म राइट्स $ 30 मिलियन में खरीदे हैं। मंकी मैन एक्ट्रेस सोभिता धूलिपाला
Advertisment




फिल्म की शूटिंग मुंबई में होगी और यह फिल्म हिंदू देवता हनुमान से प्रेरित है। फिल्म को 'जॉन विक (John Wick)’ से प्रेरित भी कहा जाता है। यह एक रिवेंज-एक्शन थ्रिलर मूवी है।

Advertisment

जल्द ही 'मंकी मैन' फिल्म में नज़र आने वाली सोभिता धूलिपाला के बारें में जानिए ये 10 बातें :





  1. सोभिता का जन्म 31 मई 1993 को तेनाली, आंध्र प्रदेश, भारत में एक तेलुगु ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वह विशाखापत्तनम में पली बड़ी है।


  2. फिल्मों में करियर बनाने के लिए वह मुंबई चली गईं और मुंबई के एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की।


  3. 31 साल की सोभिता धूलिपाला एक भारतीय अभिनेत्री हैं। वह भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी की एक trained डांसर भी हैं।


  4. 'मंकी मैन' में सोभिता देव पटेल के ऑपोज़िट नज़र आएगी। यह फिल्म देव पटेल की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है।


  5. सोभिता ने 'मंकी मैन' फिल्म के लिए लगभग 5 साल पहले ऑडिशन दिया था।


  6. वह फेमिना मिस इंडिया 2013 की runner-up रह चुकी है। उन्हें मिस स्टाइलिश हेयर, Miss Adventurous और मिस फैशन आइकन, मिस टैलेंट, मिस डिजिटल दिवा से भी सम्मानित किया गया।


  7. इसके अलावा वह 2013 में मिस अर्थ में भी भाग ले चुकी हैं।


  8. सोभिता पेशे से एक अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्होंने 2016 में अनुराग कश्यप की 'रमन राघव 2.0 (Raman Raghav 2.0)' से अपने करियर की शुरुआत की थी।


  9. उन्होंने ज़ोया अख्तर की अमेज़न प्राइम ओरिजिनल सीरीज़ की 'मेड इन हेवन (Made in Heaven)' में भी काम किया।


  10. वह 'ब्लड ऑफ ब्लड (Bard of Blood)', नेटफ्लिक्स सीरीज का भी हिस्सा भी रह चुकी है। मंकी मैन एक्ट्रेस सोभिता धूलिपाला


Advertisment


फीचर्ड इमेज क्रेडिट - द हिन्दू



 
एंटरटेनमेंट मंकी मैन एक्ट्रेस सोभिता धूलिपाला
Advertisment