Advertisment

प्रिय बुआ, हम दोनों ही पितृसत्ता के शिकार हैं

author-image
Swati Bundela
New Update
प्यारी बुआ,
Advertisment




मैं जानती हूं कि आपने अपने परिवार में बहुत कुछ देखा और सहा है और आज भी करती हो। मम्मी कहानियां बताती है, कि क्या हुआ और पहले कैसा था।
Advertisment
मैं समझती हूं हम एक आइडियल परिवार नहीं है, पर शायद थोड़े बेहतर हो सकते हैं। 



Advertisment
ये बात समझने की ज़रूरत है, कि पैट्रियार्की हमें बांट देती है। जब आपको चाची नहीं पसंद आती क्यूंकि वो हमारे परिवार की बाकी औरतों की तरह नहीं रहती, सही से बताया जाए तो झुकती नहीं, अपने लिए स्टैंड लेती है। वो बिलकुल गलत नहीं है, ऐसा करना उन्हें असंस्कारी नहीं बनाता।

हम नहीं तो और कौन?

Advertisment


बुआ मैं समझती हूं, आपके साथ जो गलत होता है, आप भी उसे गलत मानिए। औरतों के साथ यूंही होता है ऐसा मत सोचिए। जानती हूं मुश्किल है। पर जैसा बरताव आपके साथ होता है, वैसा ही अपनी भाभीयों के साथ करना क्या सही है? 

Advertisment


हां यही होती है मिसॉजिनी जो हमारे दिमाग में फिट करती है कि औरतों को ऐसे ही रहना चाहिए, कोई भी उससे आगे बढ़ने की कोशिश करती है, तो हम सब उसे पीछे खींच लेते हैं।

Advertisment


अपनी बात रखे, तो बहुत बोलती है, बड़ों का लिहाज़ तक नहीं करती। कुछ ना बोलने और सिर झुकाकर काम करने से ही शायद कोई औरत संस्कारी बनती है। हैं ना? अपना हक़ मांगने पर, दिल खोलकर बात करने पर, "चंट" बन जाती है। 

Advertisment


चाची इकदम सही कहती है, कि "काम सब करते हैं वही, बस जब औरतें करती हैं, तो सबकी आंखें बड़ी हो जाती हैं।" मेरे छोटे बालों से तकलीफ है आपको, मगर वो मुझे दिल से पसंद हैं। सुनाने से बस मेरे और आपके बीच में खट्टास बढ़ेगी। पर एक दूसरे को समझना शुरू करना होगा, थोड़ा आपको आगे आना होगा, थोड़ा मुझे।

आपका - मेरा समय।



मैं जानती हूं आप जिस माहौल में बड़ी हुई, उसी में ढल गई, या आपको उसी में ढाल दिया गया। आपको सिखाया गया कि बहुओं को काबू में रखो, उन्हें अपने मन की कुछ ना करने दो। इसलिए आप भी अपने ससुराल में सब सह लेती हैं। मगर ऐसा नहीं है, एक परिवार में किसी को दूसरे सदस्य को काबू में रखने की ज़रूरत नहीं है।



मैं जानती हूं, ये सब नया सा लगता होगा आपको, कई दफा शायद बेढंगा भी। पर बदलाव आपके लिए भी ज़रूरी है और मेरे लिए भी। इसकी वजह से ही हम एक बेहतर परिवार बन पाएंगे।
पितृसत्ता के शिकार
Advertisment