Advertisment

जानिए प्रेग्नैंसी के बाद की समस्याओं के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update
प्रेग्नैंसी अपने आप में एक बहुत ही बड़ा बदलाव होता है एक औरत की जिंदगी में। प्रेग्नैंसी का अनुभव अपने आप में ही बहुत खास है पर क्या आप प्रेग्नैंसी के बाद की समस्याओं से परिचित हैं  ? आइये तो जानते हैं प्रेग्नैंसी के बाद की समस्याएं

Advertisment

प्रेग्नैंसी के बाद की समस्याएं





  • किडनी में इंफेक्शन, ब्लैडर या यूटेरिन में इंफेक्शन


  • डिलीवरी के बाद हद से ज्यादा खून बहना


  • नॉर्मल से अलग वजाइना से डिस्चार्ज


  • स्ट्रेच मार्क, ब्रेस्ट का सूजना


  • कब्ज़ की परेशानी


  • बालों का झड़ना,


  • सेक्स के दौरान समस्या


  • अपनी शेप में वापस आने में दिक्कतें


Advertisment


प्रेग्नैंसी के बाद की समस्याओं का कारण



Advertisment


  • 1. ब्लीडिंग




प्रेग्नैंसी के बाद ब्लीडिंग होना सामान्य बात है पर हद से ज्यादा ब्लीडिंग से काफी समस्या हो सकती है।

Advertisment


हद से ज्यादा ब्लीडिंग होना माँ बनने के बाद मौतों का तीसरा सबसे बड़ा कारण है। इसका कारण होता है कि आपका  यूट्रस वापस अपने शेप में आने में फेल हो जाता है।

2. यूटेरिन इंफेक्शन

Advertisment


नॉर्मली प्लेसेंटा को यूटेरिन की दीवारों से अलग कर लिया जाता है डिलीवरी के दौरान लेकिन अगर फिर भी प्लेसेंटा के कुछ टुकड़े या हिस्से यूट्रस में रह गए हैं उसके कारण इंफेक्शन हो सकता है।

3. किडनी इंफेक्शन

Advertisment


इसका कारण ब्लैडर से  बैक्टीरिया का स्प्रेड हो जाना है। किडनी इन्फेक्शन के सिम्टम्स है जल्दी-जल्दी पेशाब आना, तेज बुखार, थकावट इत्यादि।

Advertisment

4. वेजाइनल डिसचार्ज



डिलीवरी के बाद  वेजाइनल डिस्चार्ज का होना नॉर्मल बात है । इसके रंग में बदलाव आना इत्यादि । ये धीरे धीरे कम होता जाता है।

5. ब्रेस्ट में सूजन



जब आप माँ बनती हैं तब आपकी ब्रेस्ट्स का साइज बड़ा हो जाता है। अक्सर जब आपके ब्रेस्ट्स में दूध आना खतम हो जाता है तब आपको इसमें दर्द से गुज़रना पड़ सकता हैं।



तो ये थी प्रेग्नैंसी के बाद की कुछ समस्याएं । प्रेगनेंसी के बाद अपना ख्याल पहले से ज्यादा रखे



 
सेहत
Advertisment