Advertisment

रात को लेट सोने के नुकसान

author-image
Swati Bundela
New Update
आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में इंसान के पास किसी भी चीज़ को समय पर करने का समय ही नहीं रहता। इंसान ना खाता समय से है और ना ही सोता समय से है। लेट सोने के नुकसान आपकी जान पर भारी भी पढ़ सकता है इसलिए इस आदत पर खास तौर से ध्यान दें। लोगों को लगता है कि सब ऐसा ही करतें हैं तो वो चीज़ सही हो जाती है जैसे कि लेट सोना। लेट सोना नई उम्र के बच्चों में ज्यादातर देखने को मिलता है इनको लगता है कि ये एक फ्लेक्सिबल और कूल लाइफस्टाइल है पर ये एकदम गलत है।
Advertisment


आलसी हो जाना



जब इंसान रात को लेट सोता है तो फिर वो सुबह देर से उठता है और कई लोग ऐसे हैं जिनको सुबह स्कूल, कॉलेज या फिर जॉब पर जाना होता है। जब नींद पूरी नहीं हो पाती है और फिर दिन भर नींद में और आलस में ही कट जाता है। इस से हमारे वर्क पर भी फर्क पढता है क्योंकि हम फ्रेश नहीं रहते है तो ठीक से एक्टिवली सोच नहीं पातें हैं।
Advertisment


लेट सोने से बॉडी कमज़ोर होना



जब हम रात को लेट तक जागते हैं तो ज़ाहिर सी बात है कि हम फ़ोन या लैपटॉप चला रहे हैं।
Advertisment
फ़ोन, टीवी और लैपटॉप की लाइट आँखों के लिए नुकसान दायक होती है खास तौर पर जब हम रात के अँधेरे में जो लाइट्स ऑफ होने के बाद कम्बल या चादर के अंदर चलाते हैं। लेट सोने के नुकसान में शरीर कमज़ोर होना भी आता है आँखों पर प्रेशर से शरीर कमज़ोर होता है।

दिनचर्या बिगड़ जाना



जब हम रात को लेट सोते है तो सुबह लेट उठने के कारण हम नाश्ता स्किप कर देतें हैं या काफी लेट करतें हैं। इस से हमारी पूरे खाने की और डाइजेशन कि साइकिल बिगड़ जाती है। इस से हमारी बॉडी एक्टिव नहीं रहती और हमारा काम पर फोकस नहीं हो पाता है। लेट उठने से ये भी देखा गया है कि एक इंसान पूरे दिन मे रहता है और उसका दिमाग अच्छी काम नहीं करता है।
सेहत लेट सोने के नुकसान
Advertisment