ममता बनर्जी ने मिनिस्टर्स के अरेस्ट होने पर कहा " मुझे भी अरेस्ट कर लो "

Swati Bundela
17 May 2021
ममता बनर्जी ने मिनिस्टर्स के अरेस्ट होने पर कहा " मुझे भी अरेस्ट कर लो "

ममता बनर्जी मिनिस्टर्स अरेस्ट  - नरेन्दा ब्राइब्री केस में बंगाल में 2 मिनिस्टर्स अरेस्ट किए गए हैं। ये केस 2014 के इलेक्शन के वक़्त ब्राइब्री लेने को लेकर दर्ज किया गया था। ये दोनों मिनिस्टर्स त्रिणमूल पार्टी के थे। ऐसा होने के 45 मिनट बाद ही ममता ने कहा की मुझे भी अरेस्ट कर लो।

ममता ने पूरे नरेन्दा ब्राइब्री केस को लेकर क्या कहा ? ममता बनर्जी मिनिस्टर्स अरेस्ट 


ममता का कहना है कि इन मिनिस्टर्स के अरेस्ट की टाइमिंग देखी जाए। अभी ही चुनाव में त्रिणमूल जीती है और और कोरोना के इतने ज्यादा मामले बड़े हुए हैं। 2014 के इलेक्शन के वक़्त ब्राइब्री के रिकॉर्डिंग रिलीज़ हो गए थे। इसके चलते मामला दर्ज किया गया था और सभी जगह भूचाल मचा हुआ था।

अभी हाल में ही ममता बनर्जी के भाई का निधन हुआ है


असीम बनर्जी ममता बनर्जी के छोटे भाई थे और इनका कोरोना के कारण आज शनिवार 15 मई को निधन हो गया। इनका कोलकाता के मेडिका सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा था। ममता बनजेरजी ने इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा है।>

ममता बनर्जी बंगाल से तीसरी बार भारी मतों से जीतकर बंगाल की चीफ मिनिस्टर बनी हैं। इस बार ममता की TMC पार्टी और BJP में मुकाबले की टक्कर थी और इलेक्शन में कई समय पहले से बंगाल में लड़ाई का माहौल चल रहा था। जैसे ही इलेक्शन का रिजल्ट आया और TMC पार्टी जीत गयी पूरे बंगाल में भयानक हिंसक माहौल रहा कोई लोगों ने इस दौरान अपनी जान भी गवा दी।

ममता बनर्जी ने बंगाल वायलेंस पर क्या कहा ?ममता बनर्जी बंगाल से तीसरी बार भारी मतों से जीतकर बंगाल की चीफ मिनिस्टर बनी हैं। इस बार ममता की TMC पार्टी और BJP में मुकाबले की टक्कर थी और इलेक्शन में कई समय पहले से बंगाल में लड़ाई का माहौल चल रहा था। जैसे ही इलेक्शन का रिजल्ट आया और TMC पार्टी जीतगयी पूरे बंगाल में भयानक हिंसक माहौल रहा कोई लोगों ने इस दौरान अपनी जान भी गवा दी।

अगला आर्टिकल