झड़ते बालों से हैं परेशान ये फॉलो करें

हर लड़कियों को लंबे, घने और काले बाल की ख्वाहिश होती है। वह अपने बालों के लिए क्या कुछ नहीं करती है, ऑयलिंग, मसाज और हेयरपैक से लेकर बहुत कुछ। लेकिन इसके बावजूद भी आजकल लड़किया हेयर फॉल की परेशानी से बहुत परेशान हैं। (Image Credit : NETTV4U)

Hair

और वैसे ही बढ़ती गर्मी में बाल कमजोर और डल नजर आने लगे हैं। ऐसे में जापानी हेयर केयर रूटीन बालों को हेल्दी और मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ जापानी हेयर केयर टिप्स। (Image Credit : Pinterest)

Hair Mask

जैसे की अपने सुना होगा फेस को ग्लो करने के लिए फेस मास्क लगाया जाता है तो वैसे ही बालों को स्ट्रॉन्ग बनाने के बालों में एक्सफोलिएशन मास्क या हेयर मास्क लगा सकते हैं। यह बालों को शाइन और स्ट्रॉन्ग रखते है। (Image Credit : We Heart This)

Hair Wash

अपने बालों को डेली वॉश करें। जापानी लड़कियां अपने बालों को डेली वॉश करती हैं, लेकिन वे लोग अपने बालों में केमिकल और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बहुत कम करती हैं। इसलिए अपने बालों को डेली वॉश करें, बिना केमिकल प्रोडक्ट्स यूज करें। (Image Credit : Cleveland Clinic Health)

Hair Massage

अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए हेयर मसाज जरूर करें। हेयर को ऑयलिंग करने के बाद बालों और स्कैल्प में अच्छे तरह से मालिश जरूर करें। इससे बाल बहुत स्ट्रॉन्ग और चमकदार होंगे। (Image Credit : Adgully.com)

Chemical Oil

जापानी लड़कियां अपने बालों में शैंपू करने से केमिकल ऑयल का इस्तेमाल करती है बालों में। इससे हेयर हाइड्रेटेड रहते हैं और स्प्लीटेंड्स हेयर से भी छुटकारा मिलते है। (Image Credit : FirstCry Parenting)