Types of jeans every woman should have

Jeans किसी भी महिला के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि वह इन्हे किसी भी तरह से style कर सकती है। ऐसे कई तरह के jeans है जो हर महिला के collection मे जरूर होना चाहिए जिससे वह अपने wardrobe को stylish बना सके। (Image Credit: The Economic Times)

Skinny Jeans

Jeans जो कभी style से बाहर नहीं जाती वो है skinny jeans। चाहे गर्मी हो या सर्दी, यह jeans आप काभी भी पहन सकते है। जैसे की नाम से ही पता चलता है, skinny jeans पूरी तरह से fitted रहती है जो सिर्फ comfortable ही नहीं बल्कि super strechable भी होती है। इसे आप कभी भी पहन सकते है, चाहे आप काम करने जा रहे हो, दोस्तों के साथ जा रहे हो या आप किसी party मे जा रहे हो। (Image Credit: The Wall Street Journal)

Boyfriend Jeans

Boyfriend jeans का मतलब यह नहीं की आपको आपके partner का जीन्स पहनना होगा। यह ऐसी jeans होती है जो काफी loose fit और baggy होती है। यह jeans उन महिलाओ के लिए सबसे अच्छा है जिनके thighs बड़े होते है। आप इन्हे sneakers या heels किसी के साथ भी style कर सकते है। (Image Credit: Outfit Styles)

Bootcut Jeans

कुछ fashion कभी style से बाहर नहीं जाते और ऐसा ही एक है bootcut jeans। यह 60s और 70s के समय मे काफी popular था लेकिन अब यह 21st century मे भी trend बन गया है। यह हा body type को suit करता है और इससे आप लंबे दिखते हो। (Image Credit: Pinterest)

Flared Jeans

यह jeans कई हद तक bootcut jeans की तरह ही दिखती है है लेकिन इसमे एक अंतर है और वह ये है की flared jeans thigh से ही फैला हुआ होता है जबकि bootcut jeans नीचे फैला हुआ होता है। अगर आप vintage look चाहते है तो आप flared jeans को turtleneck top या sweater के साथ pair कर सकते है। (Image Credit: Pinterest)

Low-Waist Jeans

यह jeans belly button के ठीक नीचे होती है और यह उन महिलाओ पर काफी अच्छा लगता है well-toned waistline है। (Image Credit: Pinterest)

High-Waist Jeans

यह jeans महिलाओ मे काफी popular रहा है। यह comfortable होने के साथ आपके belly fat को cover करता है और आपको slim दिखाता है। (Image Credit: Pinterest)