Advertisment

जानिए कब ऑप्ट करना चाहिए आपको घर में ऑक्सीजन सपोर्ट?

author-image
Swati Bundela
New Update
कोरोना की दूसरी वेव में भारत में केसेस में एक नई ही बढ़त दखने को मिल रही है। ऐसे सिचुएशन में किन पेशेंट्स को घर में ही अपना इलाज़ करना चाहिए और उसी तरह ख़ुद को बचाना चाहिए पर बहुत कंफ्यूशन देखने को मिल रहा है। जिस तरह से हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले लोगों की गिनती में वृद्धि हो रही है, ज़्यादातर लोग चाहते हैं कि वह बिना हॉस्पिटल गए ही अपने आप को स्वस्थ कर ले। ऐसी परिस्थिति में कई लोग ऑक्सीजन सपोर्ट घर में ही ऑप्ट कर रहे हैं। हालाँकि डॉक्टर्स बताते हैं कि सबको घर में ऑक्सीजन सपोर्ट की ज़रूरत नहीं है। जानिए इसके बारे में विस्तार से:

Advertisment

1. क्या है ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर?



ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर एक इलेक्ट्रानिकली चलने वाला डिवाइस है जो ऑक्सीजन को कमरे की बाक़ी हवा से सेपरेट करता है। इसके इस्तेमाल से आपके नेसल कैनुला में डायरेक्ट ऑक्सीजन की हाई कंसंट्रेशन पहुँच सकती है। ये डिवाइस "रैपिड प्रेशर स्विंग अब्सॉर्प्शन" की प्रिंसिपल से चलता है। इसके कारण हम हवा से नाइट्रोजन की क्वांटिटी जिओलाइट जैसे मिनरल्स की मदद से घटा देते है और फिर हमें सिर्फ़ ऑक्सीजन मिलता है। इसके द्वारा कलेक्ट किया जाने वाला ऑक्सीजन 95 प्रतिशत तक स्वच्छ होता है।

Advertisment

2. ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और कोरोनावायरस



कोरोनावायरस की इस दूसरी वेव में जो चीज़ सबसे ज़्यादा देखने को मिली है वह है लोगों का ठीक से सांस न ले पाना। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उनके फेफड़े ज़्यादा ऑक्सीजन लेने में सक्षम नहीं रह जाते हैं। हमारे रूम एयर में तकरीबन 78 प्रतिशत नाइट्रोजन और केवल 21 प्रतिशत ऑक्सीजन होता है जिस कारण कोविड पॉजिटिव-पॉजिटिव पेशेंट्स के लिए समस्या और बढ़ जाती है। ऐसे में उन्हें ऑक्सीजन की अपनी ज़रूरत को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन कोन्सेंटटर की सहायता लेनी पड़ती है।
Advertisment


3. किन को इस्तेमाल करना चाहिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर?



डॉक्टर्स बताते हैं कि जिन कोविड पॉजिटिव पेशेंट्स को इसके बस माइल्ड सिम्पटम्स है और उनके शरीर का ऑक्सीजन सचुरेशन लेवल 94-99 प्रतिशत के बीच में है, केवल वह ही ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर का इस्तेमाल घर में कर सकते हैं। लेकिन क्योंकि ये बहुत ही ज़रूरी इक्विपमेंट है इसकी जमाखोरी करना सही बात नहीं है। जिनके ऑक्सीजन सचुरेशन लेवल 85 प्रतिशत से नीचे हो जाये उन्हें इसकी हॉस्पिटल में ज़्यादा ज़रूरत है। इसलिए उस हिसाब से ही ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर को घर में इस्तेमाल करिए।
सेहत
Advertisment