Beauty on Karwa Chauth: इस करवाचौथ को बनाएं बेहद खूबसूरत
इस करवाचौथ रखें कुछ बातों का ध्यान और बनाए इस त्योहार को अपनी खूबसूरत याद जिसमें आप हो और आपका अपना नजरिया।
इस करवाचौथ रखें कुछ बातों का ध्यान और बनाए इस त्योहार को अपनी खूबसूरत याद जिसमें आप हो और आपका अपना नजरिया।
कुछ नए और सुंदर बाल बनाएं और बालों को सीरम या हेयर ऑइल लगा कर ब्रेड भी बना सकती हैं।
गुनगुने पानी और नीबू से पैरों को धोए और साथ ही नारियल तेल और लोशन लगा सकती हैं।
त्योहार में अक्सर काम के कारण महिलाएं पर्याप्त नींद नहीं ले पाती पर इसका ध्यान रखे, और पर्याप्त सोए और आराम करें।
त्यौहार में भागा-दौड़ी और जिम्मेदारियों के साथ तनाव भी आता हैं, कुछ समय निकालकर खुद को दें जिससे आपका तनाव कम होगा ।
BB क्रीम या टिंटेड मॉइश्चराइज़र से बेस बनाएं, उसके बाद लाइट मेक-अप करें । यह आपको त्यौहार में हल्का और अच्छा भी महसूस कराएगा।
सटनिंग लुक के लिए ट्रेडिशनल कपड़े और शृंगार करना सबसे बेहतर और फेस्टिवल की वाइब को मैच करता हैं।
इस करवाचौथ आप स्वयं के दिल से और अपने लिए तैयार हो, जो आपको भीतर से खुश रखेगा। और आप अपना ग्लो आपकी मुस्कान के साथ महसूस करेंगी।