Beauty on Karwa Chauth: इस करवाचौथ को बनाएं बेहद खूबसूरत

इस करवाचौथ रखें कुछ बातों का ध्यान और बनाए इस त्योहार को अपनी खूबसूरत याद जिसमें आप हो और आपका अपना नजरिया।

Attractive Hairstyle

कुछ नए और सुंदर बाल बनाएं और बालों को सीरम या हेयर ऑइल लगा कर ब्रेड भी बना सकती हैं।

Photo Credit : Pinterest

Medi cure and Pedicure

गुनगुने पानी और नीबू से पैरों को धोए और साथ ही नारियल तेल और लोशन लगा सकती हैं।

Photo Credit : pinterest

Take Enough Sleep

त्योहार में अक्सर काम के कारण महिलाएं पर्याप्त नींद नहीं ले पाती पर इसका ध्यान रखे, और पर्याप्त सोए और आराम करें।

Photo Credit : Pinterest

Stress Free

त्यौहार में भागा-दौड़ी और जिम्मेदारियों के साथ तनाव भी आता हैं, कुछ समय निकालकर खुद को दें जिससे आपका तनाव कम होगा ।

Photo Credit : Pinterest

Light and Festive Look

BB क्रीम या टिंटेड मॉइश्चराइज़र से बेस बनाएं, उसके बाद लाइट मेक-अप करें । यह आपको त्यौहार में हल्का और अच्छा भी महसूस कराएगा।

Tradtional Look

सटनिंग लुक के लिए ट्रेडिशनल कपड़े और शृंगार करना सबसे बेहतर और फेस्टिवल की वाइब को मैच करता हैं।

Photo Credit : Pinterest

Inner Beauty

इस करवाचौथ आप स्वयं के दिल से और अपने लिए तैयार हो, जो आपको भीतर से खुश रखेगा। और आप अपना ग्लो आपकी मुस्कान के साथ महसूस करेंगी।

Photo Credit : Pinterest(Anjail)