Karwa-Chauth: इस करवाचौथ बनाएं मेहंदी डिजाइन जो करे आपके लुक को मैच
मेहंदी,भारतीय परंपरा में शृंगार में सबसे अहम माना जाती हैं, इस करवाचौथ लगाएं कुछ विशेष डिजाइन जो आपकी खूबसूसरती को बढ़ाए।
Photo Credit : Pinterest
मेहंदी,भारतीय परंपरा में शृंगार में सबसे अहम माना जाती हैं, इस करवाचौथ लगाएं कुछ विशेष डिजाइन जो आपकी खूबसूसरती को बढ़ाए।
मोर और हाथी भारतीय परंपरा में बेहद शुभ माने जाते हैं, इन्हे अपनी मेहंदी में शामिल करके सबको चौकाए।
इस करवाचौथ अपने हाथों को यादों से सजाएं। त्यौहार मन से जुडने का भी तरीका हैं, तो अपनी महेंड़ी से खुद से जुड़े।