Television: 5 टीवी की मशहूर चाइल्ड एक्टर

हमारे टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकारी मौजूद है जिन्होंने बहुत ही कम उम्र से अपनी अभिनय की यात्रा शुरू की और आज वह पूरे देश में मशहूर हैI आइए जानते हैं इन्हें कुछ टीवी अभिनेत्रियों के बारे में- (image credit: IMDb)

जन्नत जुबेर रेहमानी

केवल 9 साल की उम्र से ही जन्नत ने छोटे पर्दे पर काम शुरू कर दिया थाI कलर्स टीवी के सीरियल 'फुलवा' से उन्हें लाइमलाइट मिली और फिर उन्होंने "भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप" एवं "तू आशिकी" जैसे शोस में बतौर लीड भी काम कियाI (image credit: Bollywood Hungama)

अवनीत कौर

पहली बार अवनीत ने ज़ी टीवी के शो 'डांस इंडिया के लिटिल मास्टर्स' से लोगों की नज़र में आई और तब से उन्हें एक के बाद एक टीवी पर रोल्स मिलते रहेI इसके अलावा उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है 'मर्दानी' और 'टीकू वेड्स शेरू' में उन्होंने पहली बार लीड रोल निभायाI (image credit- IMDb)

अनुष्का सेन

7 साल की उम्र में अनुष्का ने अपनी पहली टीवी सीरियल 'यहां मैं घर घर खेली' से विख्यात हुई उसके बाद 'बालवीर' और 'झांसी की रानी' में मुख्य किरदार निभाए कोरियन फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना कदम रखने जा रही हैI (image credit- IMDb)

निधि भानूशाली

निधि भानुशाली घर-घर में मशहूर हुई जबसे उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसे लोकप्रिय टीवी सिटकॉम में भिड़े और माधवी की बेटी 'सोनू' का किरदार निभायाI उन्होंने 2019 को अपने पढ़ाई के कारण शो को अलविदा कहना पड़ाI (image credit- MensXP)

महिमा मकवाना

8 साल की उम्र से महिमा ने एक्टिंग के जगत में अपना कदम रखा लेकिन 2012 में 'सपने सुहाने लड़कपन के' सीरियल से उन्हें ख्याति मिली और 2021 में उन्होंने सलमान खान के प्रोडक्शन में 'अंतिम' से अपना बॉलीवुड में डेब्यू कियाI (image credit- IMDb)