जानें 5 उभरती टेलीविजन अभिनेत्री

बॉलीवुड तो अपने फिल्म को लेकर काफी चर्चे में रहते है ही और साथ ही कई अभिनेत्रियां भी है जो काफी चर्चे में नजर आती है। लेकिन क्या आप जानते है की कुछ टीवी के स्टार्स भी है जो अभी उभरते हुए नजर आरी हैं। टीवी दुनिया के कई अभिनेत्री है जो कड़ी मेहनत से अपने नाम बनाते है। (Image Credit : Instagram)

Niti Taylor

नीति टेलर एक बहुत जानी मानी टीवी अभिनेत्री है जो अभी काफी उभरती हुई नजर आ रही है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्यार का बंधन से की थी। उन्होंने एक बहुत ही जबर्दस्त टीवी शो की जिसका नाम kaisi hain ye yaarian था, उसे वह काफी निखर के आई है। (Image Credit : Wallpaper)

Radhika Mandanna

टीवी सीरियल में सबसे फेमस सीरियल मेरी आशिकी तुमसे ही.. रहा है। इस शो के बाद भूमिका में काम करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान काफी चर्चित रही है। राधिका ने ये शो करने के बाद कभी पीछे मुड़ के नही देखी, उन्होंने अपना नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बना चुकी है। (Image Credit : Filmforest)

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे अभी एक जानी मानी अभिनेत्री बन गई है, उन्होंने पवित्र रिश्ता में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से सभी के दिलो में बस चुकी है। (Image Credit : Peakpx)

Mrunal Thakur

टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में अभिनय करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अभी काफी बेहतरीन बॉलीवुड अभिनेत्री में से एक है। उन्होंने टीवी सीरियल के बाद अपना नाम बॉलीवुड में इंडस्ट्री में बना चुकी है। (Image Credit : Pxfuel)

Pranali Rathod

प्रणाली राठौड़ एक भारतीय टेलीविजन ऐक्टर्स है, जो अभी काफी उभर रही है। वह टीवी शो बैरिस्टर बाबू और जात न पूछो प्रेम की के लिए जानी जाती हैं। (Image Credit : Pxfuel)