इस वीकेंड देखें ये 5 Sitcom शो

अगर आप भी पूरा दिन काम से थक कर घर आते हैं और पूरे हफ्ते के बाद वीकेंड में घर पर ही नेटफ्लिक्स पर चिल करना चाहते हैं । ऐसा कुछ देखना चाहते हैं जिससे आपका मूड भी अच्छा हो जाए और मीनिंगफुल भी हो तो सेटकॉम आपके लिए ही बने हैं। आईए जानते हैं कुछ खास ऐसे शोज(Image Credit: IMDb)

The Office

IMDb 9 के साथ इस शो के 9 सीजन हैं जो काल्पनिक डंडर मिफ्लिन पेपर कंपनी की ब्रांच, स्क्रैंटन, पेंसिल्वेनिया में कार्यालय कर्मचारियों के रोजमर्रा के कामकाजी जीवन को दर्शाता है।(Image Credit: IMDb)

F.R.I.E.N.DS

यह अमेरिकन टेलीविजन शो है इसके दीवाने आपको बहुत मिलेंगे। यह कहानी मैनहट्टन में रहते हुए शेर एडल्ट्स की है जो अपने जीवन में के हर पहलू में उतार-चढ़ाव का सामना करते हैं। (Image Credit: IMDb)

The Big Bang Theory

8.2 IMDb रेटिंग के साथ बिग बैंग थ्योरी चार ऐसे दोस्तों की कहानी है जो साइंटिस्ट है। उनकी जिंदगी में एक पेनी आती है। शेल्डन का कैरेक्टर आपका मन जीत सकता है। (Image Credit: IMDb)

The Nanny

7.1 IMDb रेटिंग के साथ यह सिटकॉम शो महिला की कहानी है जो न्यूयॉर्क में एक एंग्लो-अमेरिकन उच्चवर्गीय परिवार के तीन बच्चों की नैनी बन जाती है। (Image Credit: IMDb)

Young Sheldon

यह एक बच्चों की कहानी है जिसका नाम शेल्डन है वह इतना जीनियस है कि आसपास के माहौल में फिट होने में कोशिश करता है। इसकी IMDb रेटिंग 7.6 है।(Image Credit: IMDb)