Netflix पर देखें ये 5 स्पाइसी रोमांटिक वेब सीरीज

हम सब का वीकेंड पर स्टीमी और रोमांटिक देखने का मन करता है लेकिन समझ में नहीं आता कि क्या देखें। हमारा ज्यादा टाइम तो सीरीज ढूंढने में ही निकल जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए पांच ऐसी स्पाइसी रोमांटिक सीरीज लाए हैं-

Virgin River

यह एक अमेरिकी ड्रामा और रोमांस सीरीज है जिसकी IMDb रेटिंग 7.4 है। अपनी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए नर्स प्रैक्टिशनर लॉस एंजेलिस से वर्जिन रिवर मूव करती है। इसी से आगे स्टोरी चलती है। इसके 5 सीजन हैं।(Image Credit: IMDb)

Sex Life

यह रोमांटिक ड्रामा सीरीज एक किताब पर बेस्ड है जिसके दो सीजन हैं। अगर आपको स्टीमी और इंटिमेट शो पसंद है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी IMDb रेटिंग 5.6 है।(Image Credit: IMDb)

Bridgeton

यह अमेरिकन हिस्टोरिकल फिक्शनल और रोमांटिक वेब सीरीज है। इसमें ब्रिजर्टन परिवार के आठ घनिष्ठ भाई-बहन लंदन के उच्च समाज में प्यार और खुशी की तलाश में हैं। इसकी IMDB रेटिंग 7.4 है।(Image Credit: Rotten Tomatoes)

Easy

यह एक इंटिमेट US ड्रामा और कॉमेडी वेब सीरीज है। इसके तीन सीजन हैं। इसकी IMDB रेटिंग 6.9 है। इसके निर्देशक और निर्माता जो स्वानबर्ग हैं। नेटफ्लिक्स-मूल कॉमेडी एंथोलॉजी सीरीज में आधुनिक रोमांस तकनीक और संस्कृति की खोज करती है।(Image Credit: IMDb)

Outlander

यह रोमांटिक ड्रामा सीरीज है जिसमें वर्ल्ड वॉर 2 नर्स क्लेयर ब्यूचैम्प रान्डेल रहस्यमय तरीके से 1743 में स्कॉटलैंड चली जाती है। वहाँ, उसकी मुलाकात एक साहसी हाईलैंड योद्धा से होती है और वह एक महाकाव्य विद्रोह में शामिल हो जाती है। इसकी IMDB रेटिंग ८.4 है। (Image Credit: Rotten Tomatoes)