सात फिल्में जो हर लड़की को देखनी चाहिए

कुछ फिल्में होती है जो आपका खूब मनोरंजन करती है जो नाच करने से भरपूर है लेकिन इन फिल्मों के बीच ऐसी फिल्में भी होती है जो लड़कियों का जीवन के प्रति नजरिया ही बदल कर रख देती है और उनमें अलग ही आत्मविश्वास जागती है जैसे कि- (image credit- Cinema Express)

लीगली ब्लॉन्ड

यह कहानी एल वुड्स (रिस वेदरस्पूने) की है जो लॉ स्कूल जाने का फैसला करती है अपने बॉयफ्रेंड का दोबारा दिल जीतने लेकिन वहां जाकर उसे अपनी काबिलियत का अंदाजा होता हैI उस समय इस फिल्म को देखकर कई लड़कियों को वकील बनने की प्रेरणा मिली थीI (image credit- IMDb)

थेल्मा और लुईस

यह फिल्म फीमेल फ्रेंडशिप को बखूबी दर्शाता है जब थेल्मा (जीना देवीस) अपने पति के इशारों में चलने वाली हाउसवाइफ और लुईस (सुसेन सरांडोन) एक साथ घूमने जाने का तय करते है लेकिन वहां जाकर वह आने वाली मुसीबत से बेखबर रहते है लेकिन एक साथ लड़ने की ठान लेते हैI (image credit- IMDb)

मिलियन डॉलर बेबी

यह कहानी मैगी (हिलेरी स्वांक) की है जो बॉक्सिंग की दुनिया में कुछ बनना चाहती है जिसके लिए वह एक बद मिजाज कोच फ्रैंकी (क्लिंट ईस्टवुड) के पास जाती है मैगी का समर्पण देखकर वह भी उसे एक बेहतरीन बॉक्सर बनने के लिए ट्रेनिंग देते हैI (image credit- IMDb)

लिटिल मिस सनशाइन

यह एक बच्ची ओलिव की कहानी है जो लिटिल मिस सनशाइन नमक ब्यूटी पेजेंट में भाग लेने का आग्रह दिखती हैI तमाम दिक्कतों के बाद उसका परिवार ओलिव के पार्टिसिपेशन के लिए एक साथ सफर पर निकल पड़ता हैI इस बात से अनजान कि क्या होने वाला है? (image credit- IMDb)

इंग्लिश विंग्लिश

यह कहानी शशि (श्रीदेवी) की है जो अपने घर को संभालते संभालते खुद ही को भूल गई है और जहां उसके घर वाले उसकी इज्जत नहीं करते लेकिन अपने रिश्तेदार की शादी के लिए न्यू यॉर्क गई हुई शशि फिर से न सिर्फ इंगलिश सिखाती है बल्कि अपनी नई पहचान बनाती हैI (image credit- Wikipedia)

लिपस्टिक अंडर माय बरखा

यह कहानी चार औरतों उषा (रत्ना पाठक), शिरीन (कोंकणा सेन शर्मा), लीला (आहना कुमरा) और रिहाना (प्लाबिता बोरठाकुर) की है जो अपने-अपने सफ़र पर निकल पड़ती है अपनी खुशी की तलाश मेंI (image credit- IMDb)

पिंक

यह फिल्म एक औरत मीनल अरोड़ा (तापसी पन्नू) की लड़ाई है अपने साथ हुए अन्याय के विरुद्ध जहां दीपक सहगल (अमिताभ बच्चन) नामक वकील उनके साथ देते हैं यह साबित करने के लिए की एक लड़की की सहमति के खिलाफ किसी भी पुरुष को उसे छूने की इजाज़त नहीं हैI (image credit- IMDb)