Best Web Series based on College life

कॉलेज एक ऐसी जगह होती है जहाँ आप कई नए दोस्त बनाते है, अपने प्यार से मिलते है और साथ बहुत इन्जॉय करते है। ऐसे मे यह कुछ ऐसे वेब सीरीज है है जो कॉलेज लाइफ के ऊपर बनी है।

Girls Hostel

यह वेब सीरीज मे लड़कियों के हॉस्टल की कहानी है जहाँ 4 लड़कियां मिलते है और दोस्त बनते है। हॉस्टल मे प्यार, झगड़े और पॉलिटिक्स भी देखने मिलते है। हॉस्टल मे रहने वाली लड़कियों के ज़िंदगी मे कई उताव चड़ाव भी देखने मिलते है। (Image Credit: IMDb)

Collage Romance

यह 3 दोस्तों की कहानी है जो एक ही कॉलेज मे जाते है जहाँ कई यादें अपने साथ जोड़ लेते है। वहा उनको नए दोस्त और प्यार मिलते है जिनके साथ कभी न टूटने वाली दोस्ती का रिश्ता बन जाता है। (Image Credit: JustWatch)

Kota Factory

यह कोटा मे पढ़ने वाले इंजीनियरिंग छात्रों के बारे मे है जो अपने घर से दूर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आए है और अपने सपने को साकार करने आए है। ऐसे मे कई तरह के उताव चड़ाव भी देखने मिलते है। (Image Credit: IMDb)

Hostel Daze

यह कहानी 4 फर्स्ट यर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की है जो रूममेटस बन जाते है। उनके बीच काफी गहरी दोस्ती हो जाती है और किसी तरह वह लोग पहला सेमेसटर को पार कर लेते है। (Image Credit: IMDb)

Engineering Girls

यह वेब सीरीज मे 3 इंजीनियरिंग गर्ल्स की कहानी है जो अपने सपने को पूरा करने जाते है जहाँ वह कई ड्रामा और रीलैशन्शिप की समस्या को संभालती है। (Image Credit: IMDb)