इस लॉन्ग वीकेंड का Binge Watch इन सीरीज के साथ

वीकेंड पर Binge Watch करना सबको पसंद होता है। समस्या तब आती है जब हम फैसला नहीं कर पाते कि हमें क्या देखना है? आज हम आपकी इस समस्या को खत्म कर देंगे। हम आपको बताएंगे पांच वेब सीरीज जो इस वीकेंड पर आप देख सकते हैं-(Image Credits: Pinterest,IMDb)

The Night Agent

अमेरिकन एक्शन थ्रिलर टेलिविजन सीरीज 'द नाइट एजेंट' इस वीकेंड के लिए एक परफेक्ट सीरीज बन सकती है। यह कहानी एक एफबीआई नाइट एजेंट की है जो वाइट हाउस में हो रही साजिश से वाक्फ हो जाता है। इसकी IMDb रेटिंग 7.6 है।(Image Credits: Pinterest)

The Spy

सच्ची घटनाओं पर आधारित 'द स्पाई' इस वीकेंड पर आप Binge Watch कर सकते हैं। यह सीरीज इजरायली जासूस एली कोहेन के जीवन पर आधारित है, जिसे सच्चा बैरन कोहेन द्वारा चित्रित किया गया है। (Image Credits: Pinterest)

Young Sheldon

इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.6 है। इसे आप नेटफ्लिक्स ओर अमेजॉन दोनों पर देख सकते हैं। यह एक यंग शेल्डन की कहानी है जिसका नाम शेल्डन कूपर है जो बुद्धिमान है। जिस कारण उसे चार ग्रेड आगे कर दिया गया है।(Image Credits: Pinterest)

Scoop

हंसल मेहता द्वारा निर्देशित Scoop को 2023 की बेह्तरीन सीरीज में से एक है। यह एक महिला क्राईम जर्नलिस्ट के जीवन पर आधारित है जिसे 2011 में सीनियर क्राईम जर्नलिस्ट के मर्डर में प्राइम सस्पेक्ट माना गया था।(Image Credits: Pinterest)

The Railway Man

द रेलवे मैन छोटी लेकिन प्रभावित सीरीज है जिसे आप कुछ घंटों में खत्म कर सकते हैं। यह आपके लिए वीकेंड परफेक्ट सीरीज हो सकती है। सीरीज बहुत अच्छे से भोपाल गैस कांड को चित्रित करती है।(Image Credits: Pinterest)