Bollywood Motivational Movies For Students
कई ऐसे फिल्में है जो बच्चों को जरूर देखना चाहिए जिससे उन्हे कई सिक्षा प्राप्त हो सकती है और वह काफी कुछ सिख सकते है। यह कुछ मोटीवेसनल फिल्में है जो बच्चों को जरूर देखना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)
कई ऐसे फिल्में है जो बच्चों को जरूर देखना चाहिए जिससे उन्हे कई सिक्षा प्राप्त हो सकती है और वह काफी कुछ सिख सकते है। यह कुछ मोटीवेसनल फिल्में है जो बच्चों को जरूर देखना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)
यह कहानी एक हॉकी कोच की है जिसे इम्पॉर्टन्ट टूर्नामेंट मे हार के बाद असफल माना जाता है। वह महिलाओ की एक टीम बना कर इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचाते हुए अपने ऊपर लगे दाग को मिटाता है। इस फिल्म मे दिखाई टीम स्पिरिट जो बच्चों को काफी आकर्षित करेगी। (Image Credit: Pinterest)
यह फिल्म मेरी कोम के ऊपर है जहाँ उनके जीवन और उनके अचिवमेंट्स के बारे मे बताया गया है। वह कई लोगों को प्रेरणा देती है। बच्चे इस फिल्म से काफी प्रेरणा ले सकते है जैसे कभी हार ना मानना और गोल पर डटे रहना। (Image Credit: Pinterest)
यह फिल्म मे एक डिस्लेक्सीया से पीड़ित एक स्टूडेंट की कहानी को दर्शाया गया है जिसे पढ़ने लिखने मे काफी दिक्कत होती है और वह किस तरह इससे लड़ता है। बच्चे को यह फिल्म स्पेसियली एबलद लोगों की मदद करना सिखाता है। (Image Credit: Pinterest)
यह फिल्म मे दो भाई स्ट्रीट फाइट् मे इन्वाल्व हो जाते है और फाइनल टूर्नामेंट मे एक दूसरे के खिलाफ खड़े होते है जहाँ एक भाई को काफी चोट आती है और तब से उसका दूसरा भाई उसका ख्याल रखता है। यह फिल्म बच्चों को अपने भाई बहनों से प्यार करना सिखाता है। (Image Credit: Pinterest)
यह फिल्म इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के इर्द गिर्द घूमती है जहाँ 3 दोस्तों की कहानी बताया गया है। यह बच्चों को सिखाती है की ज़िंदगी मे कभी भी परीक्षा के अंक के लिए मत भागों बल्कि ज्ञान के पीछे भागों। (Image Credit: Pinterest)
{{ primary_category.name }}