रणदीप और लिन की हुई शादी, देखें तस्वीरें
रनदीप हुड्डा और लिन अब आधिकारिक तौर पर पति पत्नी बन गए हैं। यह शादी "मैतई" रीति रिवाज के साथ इंटिमेट तरीके से फैमिली और दोस्तों की गई। लिन शादी के जोड़े में बहुत खूबसूरत लग रही थी। दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। (Images Credit: Instagram/Randeep Hooda)