Trinetra Haldar: आइये जानते हैं इस उभरते कलाकार के बारे में

त्रिनेत्रा हलदर ने अमेजॉन प्राइम के मशहूर सीरीज़ 'मेड इन हेवन' के सीज़न 2 में अपने किरदार मेहर से सब के दिलों में अपने लिए जगह बना ली और अब ना केवल दर्शकों से बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से भी उन्हें बहुत प्यार और प्रशंसा मिल रही हैI (image credit- Instagram)

भारत की पहली ट्रांस डॉक्टर

त्रिनेत्रा हलदर ने कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी की और वह कर्नाटक की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर हैंI तो हम कह सकते हैं कि त्रिनेत्रा न केवल एक अच्छी कलाकार बल्कि एक कामयाब डॉक्टर भी हैंI (image credit- Lokmarg)

भारत की पहली ट्रांस कंटेंट क्रिएटर

त्रिनेत्रा भारत की पहली ट्रांस कंटेंट क्रिएटर भी हैं जिन्होंने अपनी जेंडर एफर्मेशन सर्जरी को सोशल मीडिया पर डॉक्यूमेंट किया और सेक्सुअलिटी से जुड़े ऐसे कई विषयों पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया के द्वारा जनता को जागरूक भी किया हैI (image credit- Instagram)

फॉर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 के लिस्ट में शामिल है

बिज़नेस इंसाइडर से बात करते हुए त्रिनेत्रा ने कहा है कि वह अपने परिवार की पहली पुरुष संतान थीं लेकिन वह कभी भी लड़कों में से एक नहीं थी और अपने पिता की कई कोशिशों के बावजूद उन्हें यह समझने में देर लगी कि वह लड़का नहीं है और पहचान को अपनाना नहीं चाहती हैंI (I.C.- Forbes India)

सीरीज़ के निर्देशक ज़ोया अख्तर ने जाननी चाही उनकी राय

द हिंदू से बात करते हुए त्रिनेत्रा ने बताया कि जब उन्होंने ऑडिशन के वक्त मेहर नाम के ट्रांस वूमेन किरदार के बारे में उनसे फीडबैक ली गई थीI तब निर्देशक ने खुद उनसे कहा था कि यदि उन्हें कुछ भी गलत लगे तो वह खुलकर कह सकती हैंI(image credit- Instagram)

स्मृति ईरानी से प्राप्त सर्टिफिकेट

हाल ही में अपने एक इंस्टाग्राम रील में त्रिनेत्रा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से उन्हें सर्टिफिकेट प्राप्त है जो एजुकेशन में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को मिलती हैI (image credit- Instagram)