Taali: जानिए इस अपकमिंग टीवी ड्रामा के टीज़र से कुछ यादगार कोट्स

हाल ही में सुष्मिता सेन की आनेवाली टीवी सीरीज़ 'ताली' का टीज़र यूट्यूब पर रिलीज़ किया गयाI यह सीरीज़ जिओ सिनेमा के प्रोडक्शन में बनी है और इसे रवि यादव ने निर्देशित किया हैI इसकी कहानी ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्री गौरी सावंत के संघर्षों पर आधारित हैI (image credit: Her Zindagi)

"नमस्कार! मैं श्री गौरी सावंत जिसे कोई हिजरा कहता है, तो कोई सोशल वर्कर, कोई नौटंकी बुलाता है तो कोई गेम चेंजर.."

यहां सुष्मिता सेन का कैरेक्टर गौरी, अपनी विभिन्न भूमिकाओं के बारे में बताती है जिससे समाज उन्हें जानता है फोन उन्होंने अपने दम पर अपनी अलग पहचान बनाईI (image credit: Youtube)

"यह कहानी इसी सफ़र की है- ताली से ताली तक!"

एक हिजरा को लोग जानते हैं कि वह ताली मारती है परंतु गौरी ने अपना सफ़र उन तालियों से शाबाशी की तालियों तक तय किया और इसी के बारे में यह ड्रामा हैI (image credit: India Today)

"जो लोग अपनी असलियत दिखाने से डरते है ना, वह कभी जीतते नहीं बाबू!"

इस समाज के भय से कोई अपना अस्तित्व या अपनी असलियत दिखाने से डरता है लेकिन गौरी बताती है कि जो डरते है वह कभी जीतते नहींI (image credit: India Today)

"स्वाभिमान, अभिमान और स्वतंत्रता मुझे यह तीनों चाहिए!"

हमारे समाज में एक ट्रांसजेंडर की हैसियत को बार-बार गिराया जाता है लेकिन वह भी मनुष्य है और गौरी यह बताती है कि उन्हें भी सम्मान और स्वतंत्रता से जीने का अधिकार हैI (image credit: Bollywood Hungama)

"गौरी, रेडी टू गो?" "बचपन सेI"

यहां गौरी का आत्मविश्वास झलकता है कि किस तरह बचपन से उसे संघर्ष का सामना करना पड़ा है इसलिए वह हमेशा से तैयार है अपनी लड़ाई लड़नी के लिएI (image credit: Telegraph India)