OTT: जानिए 5 एक्ट्रेस जो ओटीटी प्लेटफार्म से लोकप्रिय बने

ऐसे कितने ही अभिनेत्रियां है जिन्होंने बड़े पर्दे से अपनी यात्रा शुरू की परंतु ओटीटी की ऐसे भी अभिनेत्रियां है जिन्होंने यहां से अपनी अभिनय से लोगों का दिल जीता और दर्शक उनकी नई सीरीज़ के लिए बेसब्री से इंतज़ार करती हैI (image credit- Wikipedia)

अहसास चन्ना

मात्र 5 साल की उम्र से अहसास ने अपने अभिनय का सफ़र तय कियाI फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' एवं 'माय फ्रेंड गणेशा' से वह घर-घर लोकप्रिय बन गईI परंतु उन्हें अपनी करियर में असली मुकाम सोनी लिव में 'गर्ल्स हॉस्टल' एवं नेटफ्लिक्स के 'कोटा फैक्ट्री से मिलीI (image credit- IMDb)

श्रीया पिलगांवकर

जानी-मानी हस्ती सचिन एवं सुप्रिया पिलगांवकरकी बेटी श्रीया ने शाहरुख खान के साथ हिंदी फिल्म 'फैन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन उन्हें असल लोकप्रियता ओटीटी शोस जैसे कि 'मिर्ज़ापुर' एवं 'द गोन गेम' से मिलीI (image credit-IMDb)

सौभिता धुलिपाला

2013 के फेमिना मिस इंडिया अर्थ की विजेता सौभिता ने अपने करियर में बहुत से असाधारण फिल्में एवं वेब सीरीज़ किये चाहे वह तेलुगु में हो या फिर हिंदी मेंI सौभिता को लोकप्रियता उनकी ओटीटी वेब सीरीज़ 'मेड इन हेवन' एवं 'द नाइट मैनेजर' से मिलीI (image credit-IMDb)

मिथिला पालकर

पहले भी बॉलीवुड फिल्म कट्टी बट्टी में अभिनय कर चुकी मिथिला ने असली कामयाबी फिल्टर कॉपी के यूट्यूब वीडियो और नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज़ 'लिटिल थिंग्स' से मिलीI उन्होंने नेटफ्लिक्स में 'चॉपस्टिक्स' एवं 'त्रिभंगा' फिल्मों में लीड रोल निभायाI (image credit-IMDb)

खुशी दुबे

गुल खान की प्रचलित वेब सीरीज़ 'आशिकाना' की लीड एक्ट्रेस खुशी दुबे ने अपने रोल चिक्की के माध्यम से काफ़ी लोकप्रिय हुईI पर इससे पहले भी उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस कई फिल्म एवं सीरियल में काम किया है जैसे कि 'नागिन' एवं 'नमस्ते लंदनI' (image credit- Manorama Online)