उच्च शिक्षित टॉलीवुड अभिनेत्री

टॉलीवुड अपने फिल्म के लिए बहुत फेमस है लोगों को साउथ की फिल्में बेहद पसंद आती है। और कई सारी साउथ की एक्ट्रेस तो हिंदी फिल्में भी कम कार्टर है। लेकिन क्या आपको पता है की टॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस हाइली एजुकेटेड है। (Image Credit : samantha ruth prabhu)

Kajal Agarwal

काजल अग्रवाल भी टॉलीवुड की बहुत जानी मानी एक्ट्रेस में से एक है। उन्होंने ने अपना ग्रेजुएशन की डिग्री मास मीडिया और मार्केटिंग और एडवरटाइजम में की है। (Image Credit : Peakpx)

Samantha Ruth Prabhu

समांथा रूथ प्रभु साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है जो बिजनेस डिप्लोमा के साथ चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से स्नातक कि है। (Image Credit : Peakpx)

Sai Pallavi

टॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्री में से एक है साई पल्लवी। साई पल्लवी ने जॉर्जिया यूएसए में त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री ली है। वह एक हाइली एजुकेटेड टॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक है। (Image Credit : Peakpx)

Rashmika Mandanna

रश्मिका मांडना भी टॉलीवुड की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है जो अभी पूरे भारत की नेशनल क्रश बन गई है। वह भी एक हाइली एजुकेटेड टॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक है। उन्होंने दो डिग्री की है, एक साइकोलॉजी और दूसरा जर्नलिज्म। (Image Credit : Social News)

Anushka Shetty

बाहुबली की अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी भी हाइली एजुकेटेड टॉलीवुड एक्ट्रेस में एक है उन्होंने अपने बैचलर कंप्यूटर एप्लीकेशंस से की है, बैंगलोर के माउंट कार्मेल कॉलेज से। (Image Credit : Peakpx)