Kaisi Yeh Yaariaan: टीवी शो ने उठाए कई अहम मुद्दों पर सवाल
कुछ ही दिनों में पार्थ समथान और नीति टेलर की 'कैसी यह यारियां' का पांचवा सीज़न जिओ सिनेमा पर रिलीज़ होने जा रहा है लेकिन इसकी शुरुआत टीवी से ही हुई थी और अपने पहले सीज़न में ही उस वक्त पर इस शो ने कई अहम मुद्दों पर सवाल उठाएI (image credit- IMDb)