Kaisi Yeh Yaariaan: टीवी शो ने उठाए कई अहम मुद्दों पर सवाल

कुछ ही दिनों में पार्थ समथान और नीति टेलर की 'कैसी यह यारियां' का पांचवा सीज़न जिओ सिनेमा पर रिलीज़ होने जा रहा है लेकिन इसकी शुरुआत टीवी से ही हुई थी और अपने पहले सीज़न में ही उस वक्त पर इस शो ने कई अहम मुद्दों पर सवाल उठाएI (image credit- IMDb)

एलजीबीटीक्यू

शायद ही आज तक भारतीय टेलीविजन में इस विषय पर चर्चा की गई हो लेकिन आज से 9 साल पहले इस शो के किरदार कबीर के द्वारा यह दिखाया गया कि हम सभी को समान रूप से जीने का अधिकार है किसी के सेक्सुअलिटी के आधार पर हम उसे सबसे अलग नहीं कर सकतेI (image credit- India Forums)

सिंगल मदरहुड

हमारे समाज में यदि लड़की शादी से पहले मां बन जाए तो उसका तिरस्कार किया जाता है लेकिन नव्या ने इन सबके बावजूद एक सिंगल मदर होने का निर्णय लिया और अपनी हक की लड़ाई लड़ीI (image credit- Kaisi Yeh Yaariyan Wikia)

डिप्रेशन

मुक्ति के डिप्रेशन से लड़ाई के माध्यम से दर्शकों को यह संदेश दिया गया कि युवा पीढ़ी में बहुत से नौजवान डिप्रेशन से जूझ रहे है और हमें अपने दोस्तों या करीबी लोगों के सहारे इससे बाहर आने की कोशिश करनी चाहिएI (image credit- Kaisi Yeh Yaariyan Wikia)

चाइल्डहुड ट्रॉमा

माणिक ने हमें यह समझाया कि हर किसी को बड़े होते वक्त अपने मां-बाप का प्यार नहीं मिलता और ऐसे में उनके जीवन में सूनापन घर करने लगता है और गलत हालात के चलते उनकी सोच में भी उसका प्रभाव पड़ने लगता हैI (image credit- Kaisi Yeh Yaariyan Wikia)

पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर

नंदिनी के हादसे के बाद उसके पीटीएसडी के सफर को बखूबी दर्शाया गया जिस तरह से वह सबसे दूर रहती, खुद को अलग कर लेती ऐसे में मानिक ने उसे प्यार और वह जगह दी जिसकी उसे हादसे से उभरने के लिए जरूरत थीI (image credit- Kaisi Yeh Yaariyan Wikia)

चाइल्ड एडॉप्शन

हमारे देश में अभी भी बच्चों के एडॉप्शन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैI लेकिन शो में नव्या के बच्चे को एक गेय कपल अडॉप्ट करता है तो यदि किसी के मन में बच्चे के लिए प्रेम हो तो वह उसका गार्जियन क्यों नहीं बन सकता? (image credit- Kaisi Yeh Yaariyan Wikia)

डिसोलेशन

जब हमें लगे कि हमें नजरअंदाज किया जा रहा है या फिर हमें कमतर समझा जाए तो कई बार इसका प्रभाव हमारे मानसिक स्थिति पर पड़ता हैI ध्रुव के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था और यदि यह बढ़ने लगे तो हम हमेशा के लिए अपना रास्ता भटक जाते हैI (image credit- Kaisi Yeh Yaariyan Wikia)

लड़का लड़की की दोस्ती

मानिक और मुक्ति नव्या और कबीर इनकी दोस्ती उदाहरण है इस बात का की एक लड़का लड़की मां से दोस्त हो सकते हैं और उनके साथ रहने का मतलब नहीं की उनके बीच दूसरी भावनाएं होI (image credit- Facebook)

गर्ल फ्रेंडशिप

चाहे वह मुक्ति और आलिया हो या फिर नव्या और नंदिनी इन सब की दोस्ती हमें सिखाती है कि लड़कियां एक दूसरे की पक्की सहेली होती है और हमेशा एक दूसरे का साथ निभाती है उनकी बनाकरI (image credit- Pinterest)

मेंटल इलनेस

ऐसे कई दफा मां-बाप अपने बच्चों के दिमाग की हालत को नजरअंदाज कर देते हैं जोकि बाद में भयंकर रूप ले सकती हैI यदि वक्त रहते सोहा को साइकाइट्रिक ट्रीटमेंट मिली होती तो उसकी यह हालत न होतीI (image credit- Kaisi Yeh Yaariyaan Written Updates)