बॉलीवुड मूवीज़ जहां मेंटल हेल्थ और रेअर डिजीज को खूबसूरती से दर्शाया गया है

दर्शकों को हमेशा ऐसी मूवीस का इंतजार होता है जो उनके दिल खुश हो जाए कोई भी थीम हो इंपैक्टफुल होनी चाहिए और आज हम बात करेंगे वैसे ही कुछ मूवीस के बारे में जिसमें खूबसूरती से मेंटल हेल्थ और रेयर डिजीज के बारे में दर्शाया गया है (image credit - IMDb)

Fanaa

इस मूवी के मैन कैरेक्टर में हमें काजोल और आमिर खान देखने को मिलते हैं जिसमें काजोल एक ब्लाइंड कश्मीरी लड़की होती है जिनकी मुलाकात आमिर खान से होती है इस मूवी में काजोल की ब्लाइंडनेस खूबसूरती से और उस मुद्दे को सेंसिटिव रखा गया है जो दर्शकों को बहुत पसंद आया

Paa

यह मूवी को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है इसमें एक यंगस्टर जिसका रोल अमिताभ बच्चन ने निभाया है, जो की प्रॉगरिया नामक एक जेनेटिक इलनेस से पीड़ित होता है और उसके पेरेंट्स के साथ उनका बॉन्ड दिखाया गया है (Image credit - IMDb)

Black

यह मूवी संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट करी गई है जिसमें में कैरेक्टर में हमें रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन देखने को मिलते हैं यहां रानी मुखर्जी डेफ और ब्लाइंड होती हैं जिनका कनेक्शन उनके टीचर के साथ दिखाया गया है जो की अल्जाइमर डिजीज से पीड़ित होते हैं(image credit - AllAboutEve)

My Name Is Khan

माय नेम इस खान की लीड रोल में हमें शाहरुख खान देखने को मिलते हैं जो Asperger's syndrome से पीड़ित होते हैं उस मूवी में वह अपने स्टेप्सन के देहांत के बाद जिसका दोस्त उन्हें पर लगाया जाता है, इसलिए वह यूनाइटेड स्टेट्स के प्रेसिडेंट से मिलने के लिए जाना चाहते हैं(image credit - NPR)

Zubaan

जुबान एक म्यूजिकल ड्रामा मूवी है जिसमें में किरदार में हमें विकी कौशल देखने को मिलते हैं जहां उन्हें हकलाने की और पूरी तरह अपनी बात ना कहने की परेशानियां होती है पर वह कैसे अपना फ्यूचर म्यूजिक में बनाते हैं वह दर्शाया गया है (image credit - IMDb)