जल्द ही आ रहा है झलक दिखला जा 11

जल्दी आ रहा है भारत का सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो, झलक दिखला जा वह भी अपने 11 सीजन के साथ जिसमें एक्टर, सिंगर, कॉमेडियन और बहुत से सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर के साथ आएंगे, इस वेबस्टोरी द्वारा हम देंगे आपको आने वाले कंटेस्टेंट की सारी जानकारी-( image credit-IMDb)

Shiv Thakre

शिव ठाकरे रियलिटी शो के जाने माने चेहरे में से हैं जो अभी तक रोडीज, बिग बॉस, बिग बॉस मराठी और खतरों के खिलाड़ी में नजर आए हैं, शिव ठाकरे ने अपने काम की शुरुआत एक छोटी सी दुकान में दूध का पैकेट बेचने से शुरू करी और अब सेलिब्रिटी के तौर पर आ रहे हैं झलक दिखला जा में-(image credit - mahanagar times)

Surbhi Jyoti

सुरभि ज्योति को अपने करियर की पहचान उनके पहले सीरियल कुबूल है से मिली, उसके बाद उन्होंने सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरियल नागिन 3 में भी काम किया और ज्योति केवल टीवी एक्ट्रेस ही नहीं इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन के साथ इनफ्लुएंसर भी हैं (image credit - republic world)

Manisha Rani

मनीषा रानी को उनके बिग बॉस ओटीटी 2 के एंटरटेनमेंट के लिए जाना जाता है, उसके बाद उन्होंने टोनी कक्कड़ के साथ दो म्यूजिक एल्बम भी किए मनीषा रानी ने अपनी करियर की शुरुआत डांसर और वेट्रेस के रूप में किया और टिकटोक से फेमस हुईं(image credit-wikiblogon)

Sumbul Touqeer Khan

सुंबूल तौकीर खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस किया उनका पहला सीरियल इमली जब वह अपनी 19 साल की ऐज में थी उन्होंने तब किया साथ ही उन्होंने बिग बॉस का लास्ट सीजन भी किया और सीरियल के लिए बहुत से अवार्ड भी जीते हैं (image credit-india forum)

Urvashi Dholakia

उर्वशी ढोलकिया को अपने जाने-माने किरदार कोमोलिका के लिए जाना जाता है उन्होंने अपने उस किरदार के लिए बहुत से अवार्ड जीते और उन्होंने बिग बॉस के 6 सीजन की भी विनर बनीं उन्होंने अपने इतने सालों के करियर में अभी तक 50 टेलीविजन सीरियल और फिल्मों में काम किया है (image credit - Nation next)

Shivangi Joshi

शिवांगी जोशी कौन के करियर में पापुलैरिटी यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से मिली जिसके लिए उन्हें बहुत सिर्फ अवार्ड भी मिले, 2021 में उन्होंने बालिका वधू 2 में लीड रोल निभाया जिसमें उन्हें सभी की बहुत सराहना मिली और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी जीता(image credit - IMDb)

Twinkle Arora

ट्विंकल अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत उड़ारियां सीरियल में नेहमत के नाम के किरदार से किया उसके बाद उन्होंने पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी काम किया और अब वह सोशल मीडिया पर 1.5 मिलियन फॉलोवर्स के साथ पॉपुलर इनफ्लुएंसर भी हैं(image credit - india forum)

Abhishek Malhan

अभिषेक मल्हान यूट्यूब गेमर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और एक म्यूजिशियन भी हैं जिनको फुकरा इंसान के नाम से जाना जाता है जिन्हें दर्शकों द्वारा बिग बॉस ओटीटी 2 सीजन में बहुत ज्यादा पसंद किया गया सोशल मीडिया पर अभिषेक 6.6 मिलियंस फॉलोवर्स के साथ आगे बढ़ रहे हैं (image credit-IMDb)

Surbhi Chandna

सुरभी चांदना ने अपने करियर की शुरुआत तारक मेहता के उल्टा चश्मा में एक छोटे किरदार से की, उसके बाद उन्हें बड़ा ब्रेक स्टारप्लस के सीरियल इश्कबाज से मिला जहां उन्हें दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया और अपने करियर में बहुत से अवार्ड भी जीते (image credit -india today)

Karishma Kotak

करिश्मा कोटक ब्रिटिश इंडियन एक्टर हैं जिनका जन्म लंदन में हुआ है वह मॉडल और एंकर दोनों हैं, उन्होंने अपना मूवी डेब्यू 2007 मैं बॉलीवुड मूवी शंकर दादा जिंदाबाद से किया उसके बाद उन्होंने बहुत से टीवी सीरियल में भी काम किया और अब आ रही हैं झलक दिखला जा में (image credit - News 18)