जानिए तारा सुतारिया की 5 फ़िल्में

तारा सुतारिया बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुकी हैं। उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा भी है। अपने काम और फिटनेस की वजह से तारा हमेशा अपने फैन्स की चहीती रही हैं। आइये तारा सुतारिया के बर्थडे पर जानें उनकी कुछ बेहतरीन फ़िल्में-(Image Credit - Instagram)

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

तारा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो 2012 की फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" का सीक्वल है। (Image Credit - IMDb)

एक विलेन रिटर्न्स

यह 2014 की फिल्म "एक विलेन" का सीक्वल है। तारा को अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और दिशा पटानी के साथ कास्ट किया गया था। (Image Credit - IMDb)

तड़प

इस फिल्म में तारा ने अहान शेट्टी के साथ एक्टिंग की है और यह तेलुगु फिल्म "आरएक्स 100" का हिंदी रूपांतरण है।(Image Credit - IMDb)

मरजावां

इस रोमांटिक एक्शन फिल्म में तारा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के साथ अभिनय किया। (Image Credit - IMDb)

हीरोपंती 2

तारा सुतारिया ने 2014 की फिल्म "हीरोपंती" के सीक्वल में टाइगर श्रॉफ के साथ एक्टिंग की इस फिल्म ने तारा ने इनायत का रोल निभाया है। (Image Credit - IMDb)