हेलेन के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी 6 बातें।

हेलेन एक फेमस बॉलीवुड अदाकारा को कौन नहीं जानता। ये बेहद बेहतरीन एक्ट्रेस तो थी ही साथ ही आईटम् डांस में खूब माहिर थी। इनके नाम मात्र से दर्शक इनकी फिल्में देखने आते थे। ये 50-60 के दशक की कमाल की अदाकारा रही हैं। आज हेलेन के जन्मदिन पर जानेंगे इनसे जुड़ी 6 बातें।

हेलेन का जन्म

इनका जन्म 21 नवम्बर 1938 में हुआ। इनके पिता जॉर्ज डेस्मियर की मृत्यु हेलेन के बचपन में ही हो गयी थी। इनकी माता मार्लीन बर्मा की निवासी थी। (Image Credit: Pinterest)

परिवार

इनकी पहली शादी पी. एन. अरोड़ा से हुई लेकिन किसी कारण से तलाक़ हो गया। इसके बाद इनकी शादी सलीम खान से हुई। सलमान खान, अरबाज़ खान, सोहेल खान(तीनों सौतेले), अर्पिता खान (गोद ली हुई बेटी) इनके बच्चे हैं। (Image Credit: Bollywood Lite)

फिल्मी कॅरिअर

हेलेन ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और इनकी अदाकारी से फिल्में खूब हिट हुई। इन्होंने आवारा, लहू के दो रंग, हावड़ा ब्रिज जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग की। (Image Credit: Pinterest)

डांसिंग क्वीन

पहले फिल्मों में आइटम डांस को कोई इतना तवज्जु नहीं देता था। लेकिन हेलेन की डांसिंग आर्ट ने दर्शकों का मन मोह लिया और ये बॉलीवुड की पहली बेस्ट आइटम डांसर के नाम से जानी गयी। (Image Credit: Pinterest)

फेमस परफॉर्मड डांसिंग सॉन्ग

मेरा नाम चिन चिन चू, ओह् मोनिका ओह माई डार्लिंग, पिया तु अब तो आजा, ओह हसीना ज़ुल्फ़ों वाली, ये मेरा दिल प्यार का दीवाना और भी बहुत से फेमस हिट सॉन्ग। (Image Credit: Pinterest)

पुरस्कार और सम्मान

इन्हें फ़िल्मफेयर और पद्म श्री (2009) से सम्मानित किया गया है। (Image Credit: Pinterest)