OTT Releases: जानिए सितंबर में रिलीज़ होने इन कंटेंट के बारे में

तो दिल थाम कर बैठी क्योंकि जितना अगस्त का महीना धमाकेदार था उससे कई ज्यादा मजा आपको सितंबर में आने वाला है क्योंकि एक से बढ़कर एक कंटेंट आपके स्क्रीन पर हाजिर होने वाले हैI (image credit- India TV News)

द फ्रीलांसर (Disney+Hotstar)

शिरीष थोरात की कहानी 'ए टिकट टू सीरिया' पर आधारित यह सीरीज 1 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही हैI इस सीरीज के मुख्य कलाकार है मोहित रैना और अनुपम खेरI (image credit- IMDb)

फ्राईडे नाइट प्लान (Netflix)

एक्सेल प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही हैI यह दोनों भाइयों की कहानी है जो एक दिन के लिए मजे करने जाते हैं इस फिल्म में बाबिल खान, अमृत जयन और जूही चावला मुख्य किरदार निभा रहे हैI (image credit- IMDb)

कैसी यह यारियां सीजन 5 (Jio Cinema)

कैसी है यारियां भारत का सबसे लोकप्रिय यूथ शो है जहां माणिक (पार्थ समथान) और नंदिनी (नीति टेलर के कहानी से लेकर पांच दोस्तों के अपने जीवन में आगे बढ़ाने के पूरे सफर को दिखाया गया हैI इसका पांचवा सीजन 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही हैI (image credit- IMDb)

स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी (SonyLIV)

यह सीरीज एक तेलगी घटना पर आधारित है जो कर्नाटक के खानपुर में हुई थीI यह 1 सितंबर को रिलीज होने जा रही हैI इस सीरीज में मुख्य किरदार निभाएंगे गगन देव रायर, भारत जाधव और सना अमीन शेखI(image credit- Gadgets360)

डीडी रिटर्नस (Zee5)

यह एक तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म है जहां एक दोस्तों का ग्रुप पैसे और जेवर के साथ में भयानक बंगले में छिप जाते है पुलिस से बचने के लिएI यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है जहां मुख्य किरदार निभाएंगे संथानम, सुरभि और मासूम शंकरI (image credit- Kutty Movies)