Televsion: जानिए इस हफ्ते की टॉप 5 हिंदी सीरियल

हर हफ्ते दर्शकों का मनोरंजन करने वाली और उनके अपेक्षा अनुसार उनके मन को भाने वाली धारावाहिक को ही सबसे ज्यादा टीआरपी मिलती है और इस हफ्ते टेलीचक्कर के अनुसार इन पांच सीरियल को सबसे ज्यादा टीआरपी प्राप्त हुई है- (image credit- IMDb)

अनुपमा

नंबर एक पर है राजन शाही की प्रोडक्शन में बनी 'अनुपमा' जो स्टार प्लस में रात को 10 बजे को टेलीकास्ट की जाती हैI अनुपमा (रूपाली गांगुली) हर औरत को अपने सपने पूरे करने और खुद को प्यार करने का संदेश देती हैI इस हफ्ते 'अनुपमा' को 2.3 रेटिंग मिली हैI (image credit- OTT Play)

गुम है किसी के प्यार में

यह शो स्टार प्लस में रात 8:00 बजे को टेलीकास्ट की जाती हैI फिलहाल यह अपने दूसरे सीजन में है जहां शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और स्नेहा भावसार मुख्य किरदार निभा रहे हैI इस हफ्ते शो की रेटिंग है 2.1I (image credit- Hotstar)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

कंट्रोवर्सी के बीच में भी तारक मेहता ने इस हफ्ते तीसरे नंबर पर अपनी पकड़ बनाकर रखी है 1.9 रेटिंग के साथ यह एक फैमिली कॉमेडी शो है जो सब टीवी पर रोज रात को 8:00 बजे आती है जहां दिलीप जोशी जेठालाल की लोकप्रिय किरदार निभा रहे हैI (image credit- IMDb)

यह है चाहतें

यह है चाहतें अपने तीसरे सीजन में है और इस हफ्ते इसकी रेटिंग है 3.1 इसकी कहानी दो अजनबी के हैं जो ना चाहते हुए भी एक दूसरे के साथ जुड़ जाते हैं और एक दूसरे का साथ निभाते हैं मुख्य भूमिका में है प्रविष्ट मिश्रा और शगुन शर्माI देखते रहिए रोज स्टार प्लस पर 10:30 बजेI (image credit- IMDb)

यह रिश्ता क्या कहलाता है

इस हफ्ते शो को मिले है 1.6 रेटिंगI फिलहाल यह रिश्ता क्या कहलाता है अपनी तीसरी सीजन में है और इसके चौथे सीजन की भी खबर आ रही हैI हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौर आपके मुख्य भूमिका में हैI देखते रहिए यह रिश्ता क्या कहलाता है स्टार प्लस पर रात 9:00 बजेI (image credit- IMDb)