Televsion: जानिए इस हफ्ते की टॉप 5 हिंदी सीरियल
हर हफ्ते दर्शकों का मनोरंजन करने वाली और उनके अपेक्षा अनुसार उनके मन को भाने वाली धारावाहिक को ही सबसे ज्यादा टीआरपी मिलती है और इस हफ्ते टेलीचक्कर के अनुसार इन पांच सीरियल को सबसे ज्यादा टीआरपी प्राप्त हुई है- (image credit- IMDb)