Kalki Koechlin: आईए जानते है अभिनेत्री के करियर की बेहतरीन फिल्में

हाल ही में 'मेड इन हेवन' के सीज़न 2 में अभिनेत्री कल्कि केकलीन के परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया और यह पहली बार नहीं है कि कल्कि ने एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दीI इससे पहले भी वह ऐसे कई फिल्मों का भाग रह चुकी है जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहाI (image credit- IMDb)

देव डी (2009)

यह फिल्म अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित की गई थी जो कल्कि की पहली लीड फिल्म है। जहां अभय देओल, माही गिल और कल्कि मुख्य भूमिका में थीI यह फिल्म शरद चंद्र बोस की 'देवदास' पर आधारित है जो देव नामक एक नौजवान के बदलते वक्त के इर्द-गिर्द घूमती हैI (image credit- IMDb)

देट गर्ल इन येलो बूट्स (2010)

इस फिल्म को निर्देशित अनुराग कश्यप ने किया है जहां कल्कि ने रूथ की मुख्य भूमिका निभाई हैI फिल्म में रूथ अपने पिता की चिट्ठी पढ़कर उन्हें भारत ढूंढने आती है जहां उसे कई राज़ का पता चलता हैI (image credit- IMDb)

ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा

ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी यह फिल्म चारों दोस्तों और उनके बैचलर'एस ट्रिप के बारे में है जहां उन्हें जीवन के कई पहलू का एहसास होता है फिल्म में रितिक रोशन फराह अख्तर कैटरीना कैफ अभय देओल और कल्कि ने मुख्य भूमिका निभाई हैI (image credit- IMDb)

यह जवानी है दीवानी (2013)

इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया थाI जहां रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण के अलावा कल्कि ने भी एक अहम भूमिका निभाईI फिल्म दोस्ती प्यारा और सपनों अपने को पूरा करने के बारे में हैI (image credit- IMDb)

मार्गेरीटा विद ए स्ट्रॉ (2014)

शोनाली बोस के निर्देशन में बनी यह फिल्म लैला के जीवन पर आधारित है जिसका किरदार कल्कि ने निभाया हैI फिल्म में लैला को सेरेब्रल पाल्सी नामक बीमारी है जिसके चलते वह विदेश से भारत आ जाती है अपनी पहचान के तलाश मेंI (image credit- IMDb)

ए डेथ इन द गंज (2016)

कोंकणा सेन शर्मा के निर्देशन में बनी यह यह फिल्म झारखंड के एक इलाके पर आधारित है जहां कुछ अजीबोगरीब घटनाओं के चलते एक परिवार को बहुत से मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैI (image credit- IMDb)